NEWS

MP की एकमात्र मंडी... जहां पर्ची से खुलती है किसान की किस्मत, इस बार बच्ची ने किया भाग्यशाली का चयन

उज्जैन. कृषि उपज मंडी उज्जैन मध्य प्रदेश की एकमात्र ऐसी मंडी है, जहां दीपावली मुहूर्त के सौदों में किसान को सोयाबीन के गेहूं से चार गुना से ज्यादा भाव मिलते हैं. करीब डेढ़ दशक से ऐसा होता आ रहा है, जितने भी किसान अपनी फसल लेकर आते हैं, उन सबके नामों की एक पर्ची डिब्बे में डाली जाती है. फिर एक पर्ची से पहले भाग्यशाली किसान का चयन लॉटरी पद्धति से किया जाता है. जिस किसान की ट्रॉली मुहूर्त में नीलाम होती है, उसे उपज के दाम अकल्पनीय मिलते हैं. मुहूर्त में खरीदी जाती है उपज वरिष्ठ कारोबारी अनाज तिलहन व्यवसाय संघ के अध्यक्ष जितनेड अग्रवाल के अनुसार, अभी व्यापारिक क्षेत्र में वित्तीय वर्ष की शुरुआत दीपावली से मानी जाती है. मुहूर्त में खरीदी गई उपज वर्ष भर खूब फलती फूलती है. यह भी मान्यता है कि मुहूर्त में खुले भाव सीजन के बाद व्यापारी को मिलने लगते हैं, ऐसा कई बार हुआ भी है. इस हिसाब से मिले दाम यह सिलसिला डेढ़ दशक से जारी है. इस वर्ष भी प्रथम नीलामी में मुहूर्त में भाग्यशाली किसान का सोयाबीन 7411 रुपए क्विंटल नीलाम हुआ. गेहूं 5151 रुपए, मक्का 5313, ज्वार 10,101 और डॉलर चना 20,051 रुपए प्रति क्विंटल नीलाम हुआ. पहले ड्रॉ निकाला गया था, जिसमें एक बच्ची आशी जैन ने पर्ची निकाल कर भाग्यशाली का चयन किया. इसमें सोयाबीन नीलामी के लिए पार्वती इंटरप्राइजेज, गेहूं में संतोष सिंह, ज्वार रामकिशोर जी व चना राकेश कुमार, प्रवीण कुमार का चयन हुआ. सालों से चल रही परंपरा किसान केसर सिंह पटेल ने लोकल 18 को बताया कि शुरुआती सालों में एक सप्ताह पहले किसान अपनी उपज का आकर्षक भाव लेने के लिए बैलगाड़ियां प्रांगण में खड़ी कर देते थे. उस समय ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मुहूर्त की नीलामी होती थी. समस्या यह थी कि पहले आने वाले किसान की अधिकृत जानकारी मंडी प्रशासन को नहीं मिल पाती थी. इससे नीलामी के समय विवाद की स्थिति पैदा होने लगी. इससे निजात पाने के लिए प्रशासन ने लाटरी पद्धति से भाग्यशाली किसान के चयन का निर्णय लिया. इस वर्ष भी मंडी में सोमवार को मुहूर्त की नीलामी में सोयाबीन व डालर चने के भाव अन्नदाताओं को आकर्षक मिले. Tags: Agriculture , Local18 , Ujjain news Famous sweet: रबड़ी के साथ परोसी जाती है ये मिठाई, मुंह में जाते ही घुल जाएगी; एक बार खाएंगे बार-बार आएंगे आंवले की खेती में जरूर अपनाएं ये 4 टिप्स, होगी अच्छी पैदावार; वैज्ञानिक ने दी जानकारी 5 शायरों ने लिखे हैं दिल्ली शहर पर कमाल के शेर, देखिए पूरी लिस्ट और पढ़िए इनके मशहूर शेर Dewa Sharif Mela: इस मेले में कश्मीरी और लुधियाना कंबलों की धूम, 15 वर्षों से जारी है परंपरा वो कौन-सा शहर है, जिसे उल्टा लिखने पर भी नहीं बदलता नाम? क्या आप जानते हैं भारत में कहां है? Health News: हजारों दवाओं का बाप है यह औषधि, हड्डियों को बना देता है बहुत मजबूत, घर बैठे शक्तिशाली बन जाएंगे आप! Fit body in winter: इस ठंड के मौसम में करें ये उपाय, बॉडी रहेगा फीट, नहीं होगी बीमारियां Kaita Cultivation: प्रोटीन और विटामिन से भरपूर है यह सब्जी, 1 एकड़ में 10 क्विंटल होती है उपज महाकाल की भस्म आरती: आज, सिंदूर, चंद्र, और आभूषण से सजे बाबा, देखें PHOTOS None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.