UPSC Chairman: यूपीएससी ने नए चेयरमैंन की नियुक्ति कर दी. 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को यूपीएससी का चेयरमैन निुयक्त किया गया है. वह जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुई हैं. बता दें कि प्रीति सूदन को प्रशासनिक कार्यों का लगभग 37 साल का एक्सपीरिएंस है. उन्होंने बतौर आईएएस कई विभागों व कई योजनाओं के लिए कार्य किया है. बता दें कि यूपीएससी चेयरमैन का पद मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद से रिक्त हुआ था, जिसके बाद अब यूपीएससी ने इस पर नए चेरमैन की नियुक्ति कर दी है. किस कैडर की आईएएस हैं प्रीति सूदन यूपीएससी की नवनियुक्त चेयरमैन प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. यूपीएससी के जरिये वह 1983 में आईएएस बनी थीं. 4 साल पहले ही वह रिटायर हुई हैं. अपने कार्यकाल में वह केंद्र सरकार के कई विभागों में कार्यरत रही हैं. कुछ समय के लिए वह केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में भी रहीं. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया. खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में भी उनकी नियुक्ति हुई. प्रीति सूदन भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव के पद पर भी रहीं. उनका कार्यकाल अक्टूबर 2017 से जुलाई 2020 तक रहा. उन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान मुख्य रणनीतिकार की भूमिका निभाई काफी चर्चित रहे उनके कार्य रिटायर्ड आईएएस प्रीति सूदन ने अपने कार्यकाल में कई चर्चित व सराहनीय कार्य किए. कहा जाता है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन पर भी उन्होंने सरहानीय कार्य किया. इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल आयोग के गठन में भी उनका योगदान रहा. उन्होंने ई सिगरेट पर भी प्रतिबंध लगाया था, जो काफी चर्चा में रहा. वह आंध्र प्रदेश में भी वित्त विभाग योजना विभाग आपदा प्रबंधन पर्यटन आदि विभागों में कार्यरत रहीं. प्रीति सूदन ने वर्ल्ड बैंक के सलाहाकार के रूप में भी कार्य किया है. Tags: IAS Officer , UPSC , Upsc exam , Upsc exam result , UPSC Exams , UPSC results , Upsc topper बाप-दादा की जमीन पर 12वीं पास किसान ने शुरू की सीजनल खेती, 1 एकड़ खेत से रोज 100 किलो बेचता है सब्जी आलिया भट्ट-नीतू कपूर के बीच कैसा है रिश्ता? रणबीर ने बताया सास-बहू के बीच का सच, बोले- 'वो मेरी मां के साथ...' कैटरीना कैफ जैसा दिखना ही बन गया अभिशाप, बद से बदत्तर बनी खूबसूरत एक्ट्रेस की जिंदगी, करियर ने भी दिखाया ठेंगा कुष्ठ रोग से पीड़ित थीं Dimple Kapadia, राज कपूर ने किया था रिजेक्ट, 'बॉबी' की नहीं बनाना चाहते थे एक्ट्रेस खेत में मेड़ बनाकर करें इस फसल की खेती, बरसात का भी नहीं पड़ेगा असर, 3 गुना बढ़ जाएगी पैदावार बरसात के मौसम में इस विधि से करें टमाटर की खेती, बिना सड़े होगी फसल की बंपर पैदावार sawan special: शिव शक्ति का अद्भुत प्रमाण, सिर्फ एक चट्टान के सहारे टिका है 1200 सालों से ये शिव मंदिर तालाब में है कम पानी तो न हों परेशान, इन मछलियों का करें पालन, मार्केट में है खूब डिमांड न दिखेगा टिड्डा...न भटकेगा रस चूसक कीट, फसल में 200ML डाल दें ये दवा, लंबी लाठी जैसा होगा गन्ना None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.