NEWS

त्वचा पर जादू की तरह असर करते हैं ये तेल, दूर रखते हैं कई प्रॉब्‍लम, विंटर स्किन केयर में करें शामिल, जानें फायदे

Natural oils for skin care in winter: विंटर का मौसम आते ही स्किन पर ड्राइनेस की समस्‍या महसूस होने लगती है. ऐसे में स्किन को नरिश रखना जरूरी है. इसके लिए लोग बाजार से महंगे मॉइश्‍चराइजर, लोशन आदि लाते हैं और स्किन पर अप्‍लाई करते हैं. लेकिन इसके बावजूद स्किन अच्‍छी तरह नरिश नहीं होती. ऐसे में बार-बार इन केमिकल वाले प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करने से कई लोग बचना चाहते हैं. अगर आप नेचुरल प्रोडक्‍ट को स्किन केयर (Skin Care) में शामिल करना चाहते हैं तो आपको ये तीन नेचुरल ऑयल जरूर घर ले आना चाहिए. इन तेलों का इस्‍तेमाल सदियों से किया जा रहा है. हेल्‍थलाइन के मुताबिक, आप स्किन को बेहतर तरीके से मॉइश्‍चराइज करने के लिए नेचुरल ऑयल को ब्‍यूटी केयर के रूप में अपनाएं, तो ये न केवल त्वचा को हाइड्रेट और पोषण प्रदान करते हैं, बल्कि सभी प्रकार की त्वचा के लिए भी ये फायदेमंद (Benefits for skin) होते हैं. तो आइए जानते हैं कि विंटर में स्किन केयर के लिए किस ऑयल का इस्‍तेमाल आप कर सकते हैं. नारियल का तेल – नारियल तेल विटामिन E और फैटी एसिड्स से भरपूर है, जो त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है और नमी बनाए रखने में मदद करता है. यह प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल की समस्‍या को दूर करता है, जो सर्दियों में त्वचा और बालों पर काफी दिखती है. आप इसे मॉइश्चराइज़र, शेविंग क्रीम, हेयर कंडीशनर या लोशन के रूप में इस्‍तेमाल कर सकते हैं. आर्गन ऑयल (Argan oil))- आर्गन तेल सभी तरह की स्किन का रिलैक्‍स करने का एक शक्तिशाली मॉइस्चराइजर है. आर्गन तेल में विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और आवश्यक फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं. यह हल्का होता है और नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइजर के रूप में रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखने और फ्री रेडिकल्स से बचाकर त्वचा को चमकदार बनाते हैं. यह हर तरह की त्वचा से सीबम कम कर ऑयल प्रोडक्‍शन को कंट्रोल करने में मदद करता है. आप इसे मेकअप रिमूवर की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें: चेहरे पर आ रही झुर्रियां? फाइन लाइन से बचने के लिए लगाएं ये 2 एंटी एजिंग फेस पैक, बढ़ती उम्र में भी दिखेंगी खूबसूरत Tags: Beauty Tips , Glowing Skin , Skin care , Winter season Ujjain Bhasm Aarti : शेषनाग मुकुट और रुद्राक्ष माला सजे महाकाल, यहां देखें आज के भस्म आरती की अद्धभुत तस्वीरें कर्क राशि वालों को आज करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की, फिजूलखर्ची से बचें, जानें पूरा राशिफल पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, 18 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट मूवी, फिर भी अकूत दौलत की मालकिन है ये हीरोइन जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस महाकुंभ पहुंचेंगी बुंदेलखंड की जल सहेलियां, शेयर करेंगी अपना एक्सपीरियंस None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.