Effective home remedies to clean dark underarms naturally: डार्क अंडरआर्म्स की समस्या अक्सर लोगों की शर्मिंदगी का कारण बन जाती है. इसकी वजह से अक्सर महिलाएं स्लीवलेस कपड़े पहनने से कतराने लगती हैं या पब्लिक प्लेस में हाथ उठाने से घबराती हैं. यह समस्या बुरी तरह उनके आत्मविश्वास को प्रभावित करती है. अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो हम आपकी इस चिंता को दूर कर सकते हैं. अंडर आर्म की स्किन पर ब्राइटनेस लाने के लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट की भी जरूरत नहीं है. आप कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खों से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं तरीका. डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के असरदार घरेलू उपाय: नींबू और चीनी का स्क्रब- नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारने में मदद करते हैं. आप आधे नींबू पर चीनी छिड़कें और हल्के हाथों से अंडरआर्म्स पर रगड़ें. 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. सप्ताह में 2-3 बार ऐसा करें. आलू का रस- आलू का रस स्किन के रंग को हल्का करने में मदद कर सकता है. आलू को कद्दूकस कर रस निकालें और इसे अंडरआर्म्स पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद धो लें. रोज़ाना इसका इस्तेमाल करें तो असर दिखेगा. बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट- बेकिंग सोडा त्वचा को एक्सफोलिएट करने और डार्क पैच हटाने में मदद कर सकता है. बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाएं और इसे अंडरआर्म्स पर लगाएं. सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें. सप्ताह में 2 बार ऐसा करें. इसे भी पढ़ें: घर पर ऐसे बनाएं इंस्टेंट स्किन ग्लोइंग उबटन, त्वचा दिखेगी चांदी-सी चमकीली, बच जाएगा पार्लर का खर्च नारियल तेल और हल्दी- नारियल तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, जबकि हल्दी त्वचा को निखारते हैं. आप 1 चम्मच नारियल तेल में चुटकी भर हल्दी मिलाकर अंडरआर्म्स पर मसाज करें और 15 मिनट बाद धो लें. इसे हर दूसरे दिन करें. बेकिंग सोडा और हल्दी- एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और चुटकी भी हल्दी डालें. अब इसमें 1 चम्मच शहद और कुछ बूंद पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अंडरआर्म्स पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें. इसे भी पढ़ें: Night Skincare क्यों जरूरी? रात में सोने से पहले जानें त्वचा की देखभाल का सही तरीका, तभी बुढ़ापा रहेगा दूर इन आसान घरेलू उपायों से न केवल डार्कनेस कम होगी, बल्कि त्वचा भी कोमल और चमकदार बनेगी. हां, पैच टेस्ट करना न भूलें. अगर जलन हो तो इस्तेमाल न करें. Tags: Home Remedies , Lifestyle , Skin care हजारीबाग में तिलैया डैम पर करें शिकारा की सैर, कश्मीर के डल झील जैसा आएगा मजा अगर आप भी हैं नेचर लवर तो घूम आइए वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान, यहां मिलेंगे अनोखे पेड़ जो हैं बेहद स्पेशल मन्नत पूरी होने पर झारखंड के भक्त ने महाकाल मंदिर में भेंट की 3kg चांदी का मुकुट, तस्वीरों में देखें बाबा की झलक कोतवाली में चल रही थी खुदाई, अचानक बदल गई JCB की आवाज, डर गया ड्राइवर, फिर जो मिला.. 85 रुपये है शेयर का दाम, 80 रुपये पहुंच गया GMP, अभी भी है दांव लगाने का मौका महाकाल के दरबार पहुंची रिमी सेन, यूथ को दिया खास मेसेज, देखें एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो संगीत की दुनिया का 'दिलीप कुमार', पिता के निधन के बाद अपनाया इस्लाम, बदल गई किस्मत- 'जरूरी बात यह है कि...' सड़क पर दिखे शव यात्रा तो करें ये काम, पंडित जी ने बताया ऐसे होगा कल्याण एक्टर को देखते ही हो गए थे मुरीद, 1975 की फिल्म में दिया सबसे बड़ा रोल, 50 साल बाद भी अमर है खलनायक का किरदार None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.