NEWS

Imamganj Upchunav: नीतीश कुमार से क्यों नाराज है कोयरी समाज? एनडीए को लग सकता है झटका, जन सुराज का बना माहौल

गया. कोयरी समाज नीतीश कुमार का वोट बैंक माना जाता है और नीतीश कुमार को यह लोग अपना नेता मानते हैं. गया जिले का इमामगंज विधानसभा क्षेत्र कोयरी समाज का नैहर कहा जाता है. इमामगंज में लगभग 60 हजार वोट कोयरी समाज का है और विधानसभा के चुनाव में कोयरी समाज निर्णायक भूमिका निभाते हैं. हालांकि, इस उपचुनाव में कोयरी समाज के वोट को अपने पाले में करने के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय सांसद अभय कुशवाहा जो आरजेडी से आते हैं वह भी कोयरी समाज को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं जबकि एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को मैदान में उतारा गया था. उपेंद्र कुशवाहा कोयरी समाज के वोट को एकजुट करने के लिए और एनडीए के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से लगातार जनसंपर्क कर रहे थे. ऐसे में इस उपचुनाव में इमामगंज के कोयरी समाज किस ओर जाते हैं उनका मिजाज जानने के लिए लोकल 18 की टीम कोयरी का गढ़ रौशनगंज पंचायत क्षेत्र में पहुंची. नेता पर अनदेखी का लगाया आरोप लोकल 18 से बात करते हुए सिरसा गांव के कोयरी समाज के कुछ लोगों ने बताया कि इस उपचुनाव में कोयरी समाज का वोट तीनों पार्टियों को जाएगा जिसमें एनडीए, महागठबंधन और जनसुराज है. वहीं, कई लोग नीतीश कुमार से नाराज हैं और उन्होंने अपने नेता पर अनदेखी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया नीतीश कुमार ने हम लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. हमलोग सालों से उन्हें वोट देते आ रहे हैं इसलिए इस बार के उपचुनाव में हम लोग स्थानीय उम्मीदवार पर भरोसा दिखा रहे हैं और जनसुराज के कैंडिडेट जीतेन्द्र पासवान को अपना समर्थन दे रहे हैं. स्थानीय उम्मीदवार को समर्थन ग्रामीणों की मानें तो अभी तक इनके गांव में महागठबंधन के उम्मीदवार वोट मांगने नहीं आए हैं जबकि हम लोगों ने 9 साल जीतन राम मांझी पर भरोसा दिखाया लेकिन इस बार हम लोग नए उम्मीदवार पर भरोसा दिखा रहे हैं. स्थानीय उम्मीदवार ने हमलोगों के समस्या को विधानसभा में उठाने की बात की है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि इस बार हम लोग नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं दिखाएंगे. नीतीश कुमार ने हम लोगों का रोजगार छीन लिया है. इसलिए हम लोग स्थानीय उम्मीदवार को समर्थन कर रहे हैं और जब चाहे इनसे हम लोग मिल सकते हैं. Tags: Bihar News , Gaya news , Local18 , Public Opinion सर्दियों में आपका सबसे बड़ा सहारा बनेगा ये सस्ता पत्ता! डायबिटीज होगी कंट्रोल, बस पी लें इसकी चाय की चुस्की फेमस है आलू की चाट, पनीर-ड्राई फ्रूट्स से होती है तैयार, 25 सालों से स्वाद में हिट दाल-चावल में लग गए हैं घुन तो ना हों परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिल जाएगा राशन में कीड़े लगने से छुटकारा मछली पालन के हैं शौकीन, तो कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाल, लाइफ जैकेट और पंप पर मिलेगी सब्सिडी Chhath Puja: पटना के घाटों पर चढ़ा साज-सज्जा और श्रृंगार का उत्सव रंग, रात में देखें कैसा लग रहे हैं छठ घाट इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.