NEWS

एमपी के थानों में अब नहीं विराजेंगे भगवान हनुमान? जानें क्या है मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से क्या मांगा जवाब?

जबलपुर. मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में बनाए गए जा रहे धार्मिक स्थलों को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य के डीजीपी, गृह विभाग के मुख्य सचिव, नगरीय प्रशासन विभाग, प्रदेश के मुख्य सचिव सहित जबलपुर कलेक्टर और जिले के चार थाना प्रभारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह पूरा मामला पुलिस थाना परिसर में धार्मिक स्थल खास तौर पर मंदिरों के निर्माण से जुड़ा हुआ है. इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी. इसमें सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 2003 की गाइडलाइन को आधार बनाकर सार्वजनिक स्थानों या शासकीय भूमि पर धार्मिक स्थल निर्माण को चुनौती दी गई थी. याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट सतीश वर्मा ने कोर्ट में पैरवी की. याचिका में जबलपुर के माढ़ोताल, सिविल लाइन, मदन महल, विजय नगर और लॉर्डगंज थाने में मंदिरों के निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. हाईकोर्ट की मुख्य खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका से जुड़े अनावेदकों को नोटिस जारी कर 19 नवंबर तक जवाब मांगा है. इसके साथ ही थानों में हो रहे धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगा दी है. इस भगवान के बनते हैं मंदिर गौरतलब है कि पुलिस थानों के परिसर में ज्यादातर भगवान हनुमान के मंदिर बनाए जाते हैं. चूंकि, भगवान हनुमान शक्ति और बुद्धि के देवता हैं, इसी वजह से पुलिस विभाग में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सुबह शाम बजरंगबली के दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं. बहरहाल 19 नवंबर को इस मामले में तमाम अनावेदक अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे. यह निर्माण पूरी तरह गलत- एडवोकेट एडवोकेट वर्मा ने कहा कि थानों के अंदर मंदिर बनाए जाने से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होता है. साल 2003 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शासकीय भूमि पर इस तरह के निर्माण नहीं होंगे. खुद थानेदार मंदिर बनवाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. इस निर्माण को रोकने के लिए भी हमने आवेदन दिया था. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. Tags: Jabalpur news , Mp news सर्दियों का राजा है ये फल! कब्ज कहेगी अलविदा! त्वचा में आएगी चमक, कुल मिलाकर सेहत के लिए है बेमिसाल Chhatarpur News: चित्रकूट स्थित हनुमान धारा तक कैसे पहुंचे, यहां मिलेगी पूरी जानकारी मां ने खेला ऐसा घिनौना खेल, बेटा बन गया खूंखार सीरियल किलर, पहले एपिसोड से शुरू हो जाता है तगड़ा सस्पेंस आर्थिक तंगी के कारण परिवार का नहीं मिला न्याय, तो खुद बने वकील, अब बिना फीस बेसहारा के बने सहारा इस नई विधि से करें सब्जियों की खेती, करेला-लौकी से कमाएं जबरदस्त मुनाफा; जानें तरीका काजू कतली को टक्कर दे देगा ये लड्डू, खास चीजों से होता है तैयार, कीमत-स्वाद दोनों लाजवाब स्किन प्रॉब्लम के लिए काल हैं ये पत्ते, चाय पीने से पाचन हो जाएगा मजबूत, इन रोगों में भी कारगर Barabanki Dhaniya ki kheti: किसान हरी धनिया की टॉप 5 किस्मों की खरें खेती, बंपर पैदावार के साथ हो जाएंगे मालामाल पुष्कर मेले में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 5 मंदिरों में जाना न भूलें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.