Trending
पटना:- कभी सुनसान रहने वाला मठ लक्ष्मणपुर स्थित डॉ. नारायण बाबू की गली आज लोगों की लंबी कतारों से भरा हुआ है. हर हर महादेव के जयघोष और लाउडस्पीकर से गूंजती शिव भक्ति की धुन माहौल को भक्तिमय बना रही है. दरअसल, इस गली में स्थित मठ की जमीन की खुदाई के दौरान कूड़े के नीचे दबा हुआ एक प्राचीन शिवमंदिर मिला है. स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि यह मंदिर लगभग 500 साल पुराना है. जैसे ही यह खबर फैली, शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. गली के हर कोने में बच्चों, बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं की भीड़ दिखाई दे रही है. श्रद्धालुओं की कतार इतनी लंबी है कि पूरे इलाके में चहल-पहल मच गई है. कचरे के ढ़ेर के नीचे मंदिर जैसे ही आप इस गली में पहुंचेंगे, लोगों की लंबी कतार देखने को मिलेगी. थोड़ा नजदीक जाने पर एक कचरे का ढ़ेर दिखाई देगा. घर से निकलने वाले कूड़े को मोहल्ले वाले यहीं फेंका करते थे. करीब 10 फीट ऊंचाई वाले कूड़े के इस ढ़ेर पर चढ़ने से एक खंडहर दिखाई देगा. इस बिल्डिंग के खंडहर पर लोग उपले सुखाते हैं. कचरे के ढेर के बीच से एक सुरंग जैसा रास्ता दिखता है, जो आगे बढ़ते हुए एक प्राचीन मंदिर तक ले जाता है. यह मंदिर नुमा स्ट्रक्चर काले रंग की पत्थर से बना हुआ है. लोगों ने फूलों से इसको सजा दिया है. कतारों में लगे लोग बाहर से दर्शन करके खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं. गाय ने मारी सींग तब पता चला कि यहां है सुरंग मोहल्ले के निवासी रवि कुमार ने लोकल 18 को बताया- “कचरे की ढ़ेर पर गाय घूमती रहती थी. यह पूरा परिसर अतिक्रमण का हिस्सा था. हमलोग सभी इधर ही बैठे हुए थे. तभी गाय ने खंडहर की दीवार पर अपने सींगों से टक्कर मारी. इससे दीवार में छिद्र हो गया. बच्चों ने उस छिद्र को खेल-खेल में बड़ा कर दिया. जब मोहल्ले के लोग छिद्र के नजदीक गए, तो उन्हें अंदर कुछ दिखाई दिया. फिर लोगों ने खुदाई शुरू कर दी. करीब चार फीट की खुदाई करने के बाद एक प्राचीन शिव मन्दिर दिखाई दिया. इसमें एक शिवलिंग, विष्णु चरण पादुका सहित काले पत्थर से निर्मित कई चीजें निकली. धीरे-धीरे मंदिर की खबर आसपास के लोगों को मिल गई. इसके बाद से लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है”. मंदिर में क्या है खास रवि बताते हैं कि काले पत्थर से नक्काशी किया हुआ यह मंदिर है. इसमें इसी पत्थर से बना शिवलिंग, चरण पादुका, पानी निकलने के लिए गौमुखी, पत्थर के कई गुंबद मौजूद हैं. उन्होंने आगे बताया कि यह करीब 500 से 1000 साल पुराना होगा. पुरातत्व विभाग ही इसका सही आकलन कर पाएगा. कचरे की ढ़ेर से रास्ता बन्द था, जबकि दूसरी तरफ इसके दीवार से सटे हॉस्टल की दीवार खड़ी की गई है. यह हॉस्टल स्वर्गीय श्याम बिहारी सिन्हा के परिजनों का है. पहले हुआ करता था मठ मोहल्ले के पंडित जी ने लोकल 18 को बताया कि 500 साल पहले इस जगह पर मठ हुआ करता था. राम जानकी सहित कई देवी देवताओं का मंदिर था. कई साधु संत यहां आते थे. 60-70 साल पहले इस मठ के महंत लक्ष्मण गिरि हुआ करते थे और उन्हीं के नाम पर इस इलाके का नाम मठ लक्ष्मणपुर रखा गया था. महंत लक्ष्मण गिरि के निधन के बाद इस जमीन की देखरेख पटना उच्च न्यायालय के पूर्व अधिवक्ता स्वर्गीय श्याम बिहारी सिन्हा और उनके परिजनों के पास था. तभी से उनका इसपर कब्जा होने लगा. स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि श्याम बिहारी सिन्हा और उनके परिजनों ने इस मंदिर की सभी दरवाजों को बंद करके मकान खड़ी कर दी और इसको कचरे के ढ़ेर में दबा दिया. 10 हजार से ज्यादा लोगों ने किया दर्शन स्थानीय संजय कुमार वर्मा ने Local 18 को बताया कि रविवार सुबह 8 बजे से हमलोग खुदाई और साफ सफाई कर रहे हैं. इसके बाद दर्शन लगातार जारी है. आसपास के मोहल्ले सहित पूरे पटना से लोग इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करने आ रहे हैं. रविवार से सोमवार दोपहर तक लगभग 10 हजार लोगों ने दर्शन कर लिया है. अभी भी भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है और दर्शन करने का सिलसिला जारी है. मंदिर के नीचे सीढ़ीनुमा कुछ चीज बना हुआ है. खंडहर गिरने के डर से हमने ज्यादा खुदाई नहीं की. अगर जिला प्रशासन की देख-रेख में खुदाई हो, तो अभी कई राज निकलने वाले हैं जो मिट्टी के नीचे से दबे हुए हैं. Tags: Bihar News , Local18 , PATNA NEWS सड़क पर दिखे शव यात्रा तो करें ये काम, पंडित जी ने बताया ऐसे होगा कल्याण एक्टर को देखते ही हो गए थे मुरीद, 1975 की फिल्म में दिया सबसे बड़ा रोल, 50 साल बाद भी अमर है खलनायक का किरदार सावधान! सर्दियों में जान ले सकता है दांत-मसूड़ों का दर्द, इन 5 उपायों से पाएं झटपट राहत साउथ दिल्ली में हैं सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस, यहां नीली मस्जिद के अलावा भूतहा पार्क भी है लोगों की पसंद चूहा भगाने के लिए इस्तेमाल करें ये 4 घरेलू उपाय... घर के आसपास भी नहीं फटकेगा Mouse इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए बथुआ का साग, नहीं तो पड़ जायेंगे लेने के देने! Tourist Spots: सूर्योदय के इस बेहतरीन नजारे के सामने डार्जीलिंग भी है फेल, अजमेर आने वाले टूरिस्ट के लिए है बेस्ट स्पॉट Jungle news: क्या चींटियां होती हैं इंसानों से ज्यादा स्मार्ट? बहुत शक्तिशाली है ये पाउडर, महिलाएं हो या पुरुष दोनों के लिए माना जाता है चमत्कारी, फायदे कर देंगे हैरान None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.