NEWS

कोदो या इंसान... बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के पीछे किसका हाथ? एनिमल एक्सपर्ट ने बता दी वजह

भोपाल: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिन एक साथ 10 हाथियों की मौत की खबर ने पूरे देश को हिला दिया. ऐसा पहली बार हुआ था, जब देश में एक साथ 10 हाथियों की मौत हुई. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की बातें वायरल हो रही हैं. लोग तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं. बांधवगढ़ में एक साथ 10 हाथियों की मौत पर चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि पोस्टमार्टम के दौरान हाथियों के पेट में बहुत सारा कोदो बाजरा मिला है. कोदो बाजरा खाने से क्या हाथियों की मौत हुई? इस सवाल को लेकर Local 18 की टीम ने भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पशु चिकित्सकों से बात की. हालांकि, कई डॉक्टर खुलकर बोलने से बचते दिखे. लेकिन ऑफ कैमरा उन्होंने जो कहा, आप भी जानिए… हाई प्रोफाइल मामला, अधिकारी चुप बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद मामला काफी हाई प्रोफाइल हो गया है. इसी के चलते भोपाल में भी बड़े अधिकारी कैमरे पर बोलने से बचते नजर आए. लेकिन, कैमरे के पीछे उन्होंने कई अहम बाते बताई. पशु चिकित्सालय में एक डॉक्टर ने बताया कि हम भी मामले को देख रहे हैं, लेकिन जहां तक बात कोदो खाने से हाथियों की मौत की है तो यह काफी मुश्किल है. हाथी बड़ा शरीर वाला जानवर है और कोदो खाने से मौत होना हजम नहीं हो रहा. इंसानों का दखल भी एक बड़ी वजह भोपाल के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. अजय रामटेके ने बताया, हाल ही के कुछ वर्षों में इंसानों की जानवरों के इलाकों में बढ़ती गतिविधि और शोर ने जानवरों के घूमने-फिरने का स्थान सीमित कर दिया है. इसके कारण भी जानवर और इंसानों में आए दिन टकराव की स्थिति पैदा होने लगी है. जंगल में इंसानों के प्रवेश पर भी खतरनाक स्थिति पैदा होने लगी है. जंगल में घूमने जाने वाले लोग वाहनों से हॉर्न बजाते हैं, जबकि ऐसा करना मना होता है. पशु संवेदनशील होते हैं, इस वजह से वे आक्रामक हो जाते हैं. मौत के बाद हाथियों का बदला बांधवगढ़ में 13 हाथियों का झुंड था, जिसमें 10 हाथियों की मौत हो गई. इसके बाद बचे हाथी आक्रामक हो गए हैं. इन हाथियों ने अपने साथियों की मौत के बाद गुस्से में दो लोगों को मार डाला और एक शख्स को घायल कर दिया. Tags: Bhopal news , Local18 , Wild life रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा पिछली 10 पारी में रोहित और विराट ने मिलकर नहीं बनाए जितने रन, केएल राहुल ने अकेले किया उससे ज्यादा स्कोर, आंकड़े हैरान कर देंगे 220 करोड़ी SUPERHIT फिल्म, सिनेमाघरों में गूंजा था हीरो का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 साल बाद भी OTT पर मचा रही धमाल 99 दिनों में तैयार हुई फिल्म, मिस्ट्री थ्रिलर ऐसा छूट जाएगा पसीना, हर 'मंगलवार' होता है मौत का तांडव Onion Farming: किसान प्याज की इस नस्ल की करें खेती, मात्र 100 दिनों में हो जाएगी तैयार; लागत का 75% पैसा देगी सरकार हैदराबाद में यहां मिलती है गजब की चाय, एक बार पी लिया तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.