NEWS

भोपाल में घर खरीदने वालों को तगड़ा झटका, दोगुने होने जा रहे प्रॉपर्टी के दाम, जानें कहां-कहां बढ़ेंगे रेट

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घर खरीदने वालों को तगड़ा झटका लगा है. यहां प्रॉपर्टी के दाम 5 से 250 फीसदी बढ़ने जा रहे हैं. ये दाम भोपाल की 230 जगहों पर बढ़ाए जाएंगे. जिला प्रशासन और स्टांप-रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में कलेक्टर गाइडलाइन में संपत्ति के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही अप्रैल 2025 से प्रॉपर्टी की दरें दोगुनी हो जाएंगी. इसके अलावा 230 जगहों पर दाम में पांच फीसदी कटौती भी की जाएगी. यह पहली बार है जब रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में एक साल के अंदर दो बार संपत्ति के दाम बढ़ाए हैं. ये दाम बढ़ने से आम जनता के लिए संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराना आम जनता के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासन को संपत्ति की दरें गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित करने के निर्देश दिए थे. इसी निर्देश के तहत रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने ये नई दरें तय की हैं. बता दें, 4 नवंबर को डिस्ट्रिक्ट एसेसमेंट कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने 243 जगहों पर संपत्ती की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. दक्षिण-पश्चिम से विधायक भगवान दास सबनानी ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था. उन्होंने 243 जगहों में से 13 जगहों पर दरें न बढ़ाने का बढ़ाने का समर्थन किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिन 230 जगहों पर दरें बढ़ाई जाएं, वहां दाम पांच फीसदी कम कर दिए जाएं. उनके इस प्रस्तावा के बाद अब रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट दोबारा इस प्रस्ताव का तैयार करेगा. अधिकारी नया प्रस्ताव 6 नवंबर तक केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेज देंगे. जानें कहां-कहां होगा असर बता दें, अगर इस प्रस्तावा पर मुहर लग गई तो बावड़िया कलां, कोलार, मिसरोद, लालघाटी, गोविंदपुरा, चूनाभट्टी, दस नंबर रोड, अयोध्या नगर, कटारा हिल्स, बिशनखेड़ी, बोर्ड ऑफिस, आदमपुर छावनी, जाटखेड़ी, न्यू कोहेफिजा, बंगरसिया, रासलाखेड़ी, रातीबड़, ई-7 मैन रोड, अयोध्या बायपास, रायसेन रोड, मुबारकपुर, दानिश नगर, एयरपोर्ट सिटी, बीडीए मिसरोद फेज-1, मेंडोरी, परवलिया सड़क, लांबाखेड़ा, नेवरी, सोनागिरी, रचना नगर, दानिश कुंज, डीके-24 कैरेट, समरधा गांव, कलियासोत, नरेला शंकरी सहित 230 जगहों पर संपत्ति के दाम बढ़ जाएंगे. Tags: Bhopal news , Mp news बिहार में यहां होता है रोमांचक मुकाबला, एक तरफ भैंस तो दूसरी तरफ सूअर, जमकर होती है उठा-पटक पहले अटेम्प्ट में UPSC पास, लेकिन दादा-दादी के लिए छोड़ दिया IAS-PCS का पद, पढ़ें 21 साल की विदुषी की कहानी घरेलू और कमर्शियल वॉटर टैंक के लिए बनाया अनोखा सिस्टम, तीन तरह की डिवाइस को किया तैयार PHOTOS: वो गांव जहां शारदा सिन्हा घंटों करती थीं रियाज, महिलाओं की साथ जमती थी संगीत की महफिल चौड़ा या छोटा... कैसा है आपका माथा? जानिए इससे खुलते हैं आपकी पर्सनैलिटी के कौन-कौन से राज अभिषेक बच्चन-अक्षय कुमार संग दी FLOP फिल्में, अब सुपरस्टार के साथ काम करने से किया तौबा, बताई वजह Bageshwar News: पहाड़ में घास को स्टोर करने का सुरक्षित तरीका, एक साल तक नहीं होगी खराब Chhath Puja: टीम इंडिया के कप्तान भी मनाते हैं छठ पर्व, धूम-धाम से करते हैं पूजा, देखें PHOTOS भगवान शिव का प्रिय पौधा, सेहत का अद्भुत खजाना, जानें इसके औषधीय गुण और स्वास्थ्य लाभ None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.