NEWS

MP Weather Update : एमपी में ठंड की दस्तक, रात का पारा पहुंचा 20 डिग्री के नीचे, जानें मौसम का ताजा हाल

भोपाल: नवंबर माह के पहले पखवाड़े में मौसम ने अपना असर दिखा दिया है. राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम का असर ट्रेंड के अनुसार दिख रहा है. यहां दिन भर तेज धूप देखी जा रही है. वहीं शाम होते ही रात का पर लगातार लुढ़कता हुआ नजर आ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात का तापमान पचमढ़ी में सबसे कम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ट्रेंड के अनुसार, अक्टूबर माह के खत्म होते-होते और नवंबर की शुरुआत से ही प्रदेश के अधिकतर शहरों में रात ठंडी होने लगी हैं. वहीं मध्य प्रदेश का एकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ज्यादा ठंडी हो गई है. यहां नवंबर माह की शुरुआत से रात का तापमान 12 से 13 डिग्री के बीच बना हुआ है. इसके अतिरिक्त मंडला, रीवा, मलाजखंड, उमरिया, राजगढ़, बैतूल और उमरिया में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य प्रदेश के कई जिलों के दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं करीब 32 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया. प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात को सर्द हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. 15 नवंबर के बाद से राजधानी भोपाल सहित अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल सकता है. बीते 10 सालों में यही ट्रेंड रहा है. इंदौर की हवा सबसे साफ मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर की हवा सबसे साफ रही. विजयनगर इलाके में एक्यूआई 51 दर्ज हुआ. इसके अलावा जबलपुर में 76, उज्जैन में 133, भोपाल में 146 और ग्वालियर में 201 दर्ज किया गया. भोपाल में दिन में धूप रात में ठंडक सोमवार को राजधानी भोपाल में दिन के समय धूप और छांव का मिला जुला सर देखने को मिला. दिन भर तेज धूप के बाद शाम होते ही ठंडी हवाओं का दौर शुरु हो गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम इसी प्रकार शुष्क बना रहेगा. भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं रात का न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली, जो कि 17 डिग्री दर्ज किया गया. नर्मदापुरम में दिन का तापमान सबसे ज्यादा मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में 35 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त गुना जिले में तापमान 34.6 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कब से शुरू होगी कड़ाके की ठंड आंकड़ों की बात की जाए तो राजधानी भोपाल में 15 नवंबर के बाद जोरदार ठंड पड़ने का सिलसिला शुरु हो जाता है. पिछले 25 साल में 18 बार ऐसा हो चुका है. इस साल भी यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है. साल 1999 से 2023 तक नवंबर में सिर्फ सात बार कड़ाके की ठंड पड़ी है. बता दें कि इसका कारण यह है कि नवंबर में एक सप्ताह बाद या दूसरे पखवाड़े के आसपास विंड पैटर्न सेट हो जाता है. Tags: Bhopal news , Hindi news , Latest hindi news , Local18 , Madhya pradesh news , MP weather , MP weather forecast सर्दियों का राजा है ये फल! कब्ज कहेगी अलविदा! त्वचा में आएगी चमक, कुल मिलाकर सेहत के लिए है बेमिसाल Chhatarpur News: चित्रकूट स्थित हनुमान धारा तक कैसे पहुंचे, यहां मिलेगी पूरी जानकारी मां ने खेला ऐसा घिनौना खेल, बेटा बन गया खूंखार सीरियल किलर, पहले एपिसोड से शुरू हो जाता है तगड़ा सस्पेंस आर्थिक तंगी के कारण परिवार का नहीं मिला न्याय, तो खुद बने वकील, अब बिना फीस बेसहारा के बने सहारा इस नई विधि से करें सब्जियों की खेती, करेला-लौकी से कमाएं जबरदस्त मुनाफा; जानें तरीका काजू कतली को टक्कर दे देगा ये लड्डू, खास चीजों से होता है तैयार, कीमत-स्वाद दोनों लाजवाब स्किन प्रॉब्लम के लिए काल हैं ये पत्ते, चाय पीने से पाचन हो जाएगा मजबूत, इन रोगों में भी कारगर Barabanki Dhaniya ki kheti: किसान हरी धनिया की टॉप 5 किस्मों की खरें खेती, बंपर पैदावार के साथ हो जाएंगे मालामाल पुष्कर मेले में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 5 मंदिरों में जाना न भूलें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.