NEWS

डायलिसिस वाले मरीजों के लिए 'संजीवनी' है यह स्कीम, बुंदेलखंड के कई जिले में मिल रहा मुफ्त इलाज

झांसी: किडनी के मरीजों के लिए शुरू किये गए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम को लागू करने में योगी सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए बड़ी संख्या में मरीजों को इसका लाभ पहुंचाया है. झांसी मंडल के तीनों जिलों में इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालयों में पीपीपी मॉडल पर डायलिसिस यूनिट चल रही हैं. इनके जरिए मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है. झांसी मंडल में 850 मरीजों को इनके जरिए डायलसिस की सुविधा मिल रही है. इतने मरीजों को मिला लाभ झांसी, ललितपुर और जालौन जिलों के जिला चिकित्सालयों में 850 मरीजों को लगभग 7 महीने (अप्रैल से अक्टूबर तक) में 11,379 बार डायलिसिस की सुविधा दी गयी है. जालौन जिले के 252 मरीजों को 4,154 बार, झांसी जिले के 431 मरीजों को 3,564 बार और ललितपुर जिले के 177 मरीजों को 3,661 बार डायलिसिस की सुविधा दी गयी है. डायलिसिस की इस सुविधा से मरीजों को काफी राहत मिली है. किडनी के मरीजों को लाभ इससे पहले किडनी के मरीजों को नजदीकी बड़े चिकित्सा केंद्रों पर जाना होता था. वहां आने-जाने से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल का भारी खर्च लोगों को सहन करना पड़ता था. अब स्थानीय स्तर पर यह सुविधा आसानी से उपलब्ध होने से लोगों को निशुल्क सेवाएं मिल रही हैं. इससे लोगों का पैसा भी बच रहा है और उन्हें इलाज भी मिल रहा है. सभी सरकारी अस्पतालों में मिल रही सुविधा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि झांसी मंडल के ललितपुर, जालौन और झांसी के जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत डायलिसिस इकाइयां पीपीपी मॉडल पर संचालित की जा रही हैं. Tags: Jhansi news , Local18 यहां सर्दियों में गंगा उस पार उठाएं गोवा और राजस्थान का लुत्फ IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस महाकुंभ पहुंचेंगी बुंदेलखंड की जल सहेलियां, शेयर करेंगी अपना एक्सपीरियंस घर पर जरूर बनाएं आंवले से ये टेस्टी चीजें, खाने में आ जाएगा मजा, सर्दियों में तंदुरुस्त रहेंगे आप इंतजार खत्म! MP का सबसे खूबसूरत नगर वन पर्यटकों के लिए खुला, यहां लें एडवेंचर का भरपूर मजा, जानें सब सर्दियों में सोने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, कच्चा दूध ऐसे बना देगा आपको मोस्ट ब्यूटीफुल दांतों के कीड़े, दर्द और सड़न से हैं परेशान, अपनाएं ये नेचुरल घरेलू उपाय आमिर खान के फिल्म रिजेक्ट करते ही, चमक गई थी संजय दत्त की किस्मत, सलमान के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर रचा था इतिहास None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.