चित्रकूट. महाकुंभ मेले की शुरुआत में अभी करीब एक हफ्ते बाकी हैं, लेकिन प्रयागराज में अभी से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा है. दूर-दूर से साधु, संत और महंत भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इसी बीच, आज महाकुंभ मेले में कार बुक कर निकले एक साधु के साथ ऐसी ठगी हो गई, जिसके बारे में सभी का जानना जरूरी है. पीड़ित साधु को कर्वी शहर में बीच सड़क पर हंगामा काटना पड़ा. ऐसे में अगर आप भी प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए साधन बुक कर रहे हैं तो सतर्क होने की जरूरत है. कहां गए 85 हजार प्रयागराज के महाकुंभ मेले में शामिल होने जा रहे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के धनुषधारी संकटमोचन मंदिर के पुजारी संत परमात्मा दास महाराज के साथ चित्रकूट में 85 हजार रुपये की लूट हो गई है. आरोप है कि इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे संत के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता कर दी. इससे नाराज संत ने शहर के धनुष चौराहे पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित संत को समझा बुझाकार कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. गुरु भाई से मिलने पहुंचे और.. लूट का शिकार हुए संत ने बताया कि उन्होंने चित्रकूट से प्रयागराज के लिए एक गाड़ी बुक की थी. यह गाड़ी उन्होंने एसडीएम कॉलोनी के निवासी मनीष द्विवेदी से एक महीने के लिए 20 हजार रुपये में बुक की थी. इसके लिए उन्होंने एक एग्रीमेंट भी कराया था. एक जनवरी को जब वह गाड़ी लेकर यात्रा पर निकले तो रास्ते में वाल्मीकि आश्रम के महंत गुरु भाई भरतदास से मिलने के लिए रुक गए. लगवाते रहे चक्कर संत ने अपना मोबाइल फोन और 85 हजार रुपये से भरा बैग गाड़ी में रख दिया था. आरोप है कि कुछ समय बाद जब संत वापस गाड़ी के पास पहुंचे तो मनीष द्विवेदी गाड़ी लेकर फरार हो चुका था. संत ने तत्काल रैपुरा थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन वहां पुलिस ने उन्हें कर्वी पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी. जब वे कर्वी पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो वहां कुछ पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से उनके साथ अभद्रता कर वापस रैपुरा जाने को कहा. इससे गुस्सा होकर पीड़ित संत चौराहे पर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. Tags: Chitrakoot News , Chitrakoot news today , Kumbh Mela , Local18 , Maha Kumbh Mela जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस महाकुंभ पहुंचेंगी बुंदेलखंड की जल सहेलियां, शेयर करेंगी अपना एक्सपीरियंस घर पर जरूर बनाएं आंवले से ये टेस्टी चीजें, खाने में आ जाएगा मजा, सर्दियों में तंदुरुस्त रहेंगे आप इंतजार खत्म! MP का सबसे खूबसूरत नगर वन पर्यटकों के लिए खुला, यहां लें एडवेंचर का भरपूर मजा, जानें सब सर्दियों में सोने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, कच्चा दूध ऐसे बना देगा आपको मोस्ट ब्यूटीफुल None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.