NEWS

कलाकारी तो बहुत देखी होगी मगर ऐसी नहीं, नजर पड़ते ही सोशल मीडिया पर करेंगे शेयर

छपरा . छपरा के एक युवक पीपल के पत्ते पर ऐसा चित्र उखेरता हैं. जिसको देखकर आप आकर्षित हो जाएंगे. रमन की कलाकृतियां कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. विशेष बात यह है कि रमन जिले के गरखा प्रखंड के रहमपुर गांव से 25-30 किलोमीटर की दूरी तय कर छपरा शहर आते हैं. इस दूरी को तय करने के लिए उन्हें 4-5 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क पर आना पड़ता है, उसके बाद वे गाड़ी से शहर पहुंचते हैं. यह सिलसिला एक दिन का नहीं, बल्कि पूरे महीने चलता है. रमन ठाकुर अपने अनोखे चित्रकला के बदौलत एक अलग पहचान बनाना चाहता है. जिसको लेकर काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. रमन की कलाकृति देखकर परिवार के सदस्य ही नहीं बल्कि जिले के लोग भी काफी आकर्षित हो रहे हैं. और अपने फेसबुक इंस्टाग्राम पर उस चित्र को वायरल कर रहे हैं. रमन ठाकुर के बनाया हुआ भोलेनाथ का चित्र इस सावन के पावन महीने में लोगों को खूब पसंद आ रहा है. प्रतिदिन 8 घंटे का लेते है प्रशिक्षण रमन ठाकुर ने बताया कि मैं अपने कलाकृति के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं. जिसके लिए मैं कई घंटे तक प्रतिदिन मेहनत करता हूं. बताया कि मेरे आस-पास इस तरह की तस्वीर बनाने का कलाकृति सीखने वाला कोई केंद्र नहीं है. जिसके वजह से 30 किलोमीटर दूरी तय कर प्रतिदिन छपरा शहर के ज्योति सिनेमा के समीप कला पंक्ति आठ में प्रशिक्षण लेने के लिए आता हूं. बताया कि यहां अशोक सर के द्वारा काफी अच्छे तरीके से कलाकृति बनाना मुझे सिखाया जाता है. जिसके वजह से 15 दिन में ही पीपल के पत्ते पर कलाकृति बना रहा हूं. जिसको देखकर लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं. और अपने सोशल साइड पर शेयर कर रहे हैं. कहां की लोगों का यही प्यार मिलता रहा तो और अच्छा कलाकृति बनाऊंगा. Tags: Bihar News , Local18 , Saran News बाप-दादा की जमीन पर 12वीं पास किसान ने शुरू की सीजनल खेती, 1 एकड़ खेत से रोज 100 किलो बेचता है सब्जी आलिया भट्ट-नीतू कपूर के बीच कैसा है रिश्ता? रणबीर ने बताया सास-बहू के बीच का सच, बोले- 'वो मेरी मां के साथ...' कैटरीना कैफ जैसा दिखना ही बन गया अभिशाप, बद से बदत्तर बनी खूबसूरत एक्ट्रेस की जिंदगी, करियर ने भी दिखाया ठेंगा कुष्ठ रोग से पीड़ित थीं Dimple Kapadia, राज कपूर ने किया था रिजेक्ट, 'बॉबी' की नहीं बनाना चाहते थे एक्ट्रेस खेत में मेड़ बनाकर करें इस फसल की खेती, बरसात का भी नहीं पड़ेगा असर, 3 गुना बढ़ जाएगी पैदावार बरसात के मौसम में इस विधि से करें टमाटर की खेती, बिना सड़े होगी फसल की बंपर पैदावार sawan special: शिव शक्ति का अद्भुत प्रमाण, सिर्फ एक चट्टान के सहारे टिका है 1200 सालों से ये शिव मंदिर तालाब में है कम पानी तो न हों परेशान, इन मछलियों का करें पालन, मार्केट में है खूब डिमांड न दिखेगा टिड्डा...न भटकेगा रस चूसक कीट, फसल में 200ML डाल दें ये दवा, लंबी लाठी जैसा होगा गन्ना None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.