NEWS

Kamala Harris Profile: तमिलनाडु के इस गांव से जुड़ी हैं कमला हैरिस की जड़ें, मां-बाप से लेकर नाना तक का जानें इतिहास

वाशिंगटन. अमेरिका में मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है. व्हाइट हाउस के लिए होड़ में इस बार भारतीय मूल की कमला हैरिस का मुकाबला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हो रहा है. चुनावी होड़ में दोनों उम्मीदवार करीब-करीब बराबर ही है. तमाम सर्वे इस बात की पुष्टि करने में लगे हैं, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप का भाग्य 7 स्विंग स्टेट पर टिका है. बहरहाल अमेरिका से हजारों मील दूर दक्षिणी भारत के राज्य तमिलनाडु के थुलसेनद्रपुरम के छोटे से गांव में हर कोई अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर उत्सुकता से नजर रख रहा है. यहां पर कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन और उनके परिवार की जड़े हैं. कमला हैरिस भी बचपन में वहां जा चुकी हैं. कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन इसी गांव के रहने वाले थे. वे एक भारतीय नौकरशाही में ऊंचे पद पर थे. तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू के वक्त में वे ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुके थे. उनकी बेटी श्यामला गोपालन 19 साल की उम्र में अमेरिका में डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप पर भारत से चली गईं. जहां कमला और उनकी छोटी बहन माया का जन्म हुआ. ये परिवार कभी गांव में नहीं रहा, लेकिन कमला बचपन में यहां आती थीं. कमला हैरिस के माता-पिता? कमला हैरिस ने अर्थशास्त्री डोनाल्ड हैरिस की सबसे बड़ी बेटी हैं, जिनका जन्म 1938 में हुआ था. उनकी मां एक स्तन कैंसर शोधकर्ता श्यामला गोपालन थीं. जिनकी 2009 में 70 वर्ष की आयु में कैंसर से मौत हो गई थी. वह भारत से जाकर अमेरिका में बसी थीं. जस्टिन ट्रूडो बड़े ढीठ और चतुर…, कनाडा से रिश्ते पर कैप्टन अमरिंदर ने बताया सुषमा स्वराज के वक्त का किस्सा कमला हैरिस के पति-डग एमहॉफ कमला हैरिस ने पति लॉस एंजिल्स के मनोरंजन वकील डग एमहॉफ हैं. उनकी 2013 में मुलाकात हुई थी, जब वह कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के रूप में सेवा कर रही थीं. अगले वर्ष उनकी शादी हो गई. तब से 60 साल के एमहॉफ अपनी पत्नी के करीब रहे हैं क्योंकि वह अमेरिकी राजनीति में आगे बढ़ी हैं. 2020 में, जब कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई महिला के रूप में इतिहास रचा, तो एमहॉफ ने भी एक अमेरिकी राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के पहले पति के रूप में इतिहास रचा. Tags: Kamala Harris , US Election , US elections 99 दिनों में तैयार हुई फिल्म, मिस्ट्री थ्रिलर ऐसा छूट जाएगा पसीना, हर 'मंगलवार' होता है मौत का तांडव Onion Farming: किसान प्याज की इस नस्ल की करें खेती, मात्र 100 दिनों में हो जाएगी तैयार; लागत का 75% पैसा देगी सरकार हैदराबाद में यहां मिलती है गजब की चाय, एक बार पी लिया तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद Banana Vinegar: ऐसे तैयार करते हैं केले का सिरका, बनने में लगता है 3 महीने का समय बुखार की दुश्मन है ये जड़ी-बूटी, डेंगू-टाइफाइड में कारगर, इम्यूनिटी भी करती है बूस्ट पान है या गड़ा हुआ खजाना! कीमत 5000 रुपये, जानिए क्यों है इतना महंगा गेहूं की बुवाई के समय भूलकर भी ना करें ये 6 गलतियां...6 महीने की मेहनत हो जाएगी बेकार Chhath Puja 2024: छठ पूजा में बेहद जरूरी हैं ये 5 चीजें, अगर घर में नहीं हैं मौजूद तो तुरंत दौड़ें बाजार, वरना... Jimikand Cultivation: औषधीय गुणों से भरपूर जिमीकंद की करें खेती, होगी तगड़ी कमाई, जानिए तरीका None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.