NEWS

मुजफ्फरपुर जेल में 100 से अधिक कैदी रखेंगे छठ पूजा का व्रत, मुस्लिम महिलाएं भी होंगी शामिल

ऋतु राज/ मुजफ्फरपुर: महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज “नहाय खाय” के साथ हो गई है. इस साल भी मुजफ्फरपुर के केंद्रीय जेल में बंद कैदी छठ पूजा का आयोजन करेंगे, जिसके लिए जेल प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. हिन्दू धर्म के इस पर्व की लोकप्रियता मुस्लिम समुदाय में भी बढ़ रही है और इस बार केंद्रीय जेल में मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी छठ पूजा की जाएगी. अमर शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में 100 से अधिक सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी छठ पूजा करेंगे. इनमें 38 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से 4 मुस्लिम समुदाय से हैं. साथ ही, 62 पुरुष कैदी भी छठ पूजा में हिस्सा लेंगे. जिला प्रशासन ने जेल के अंदर बने कृत्रिम तालाब को आकर्षक सजावट और रोशनी से सजाया है ताकि कैदी यहां परंपरागत तरीके से पूजा कर सकें. पूजा सामग्री और वस्त्रों का वितरण जेल प्रशासन ने छठ व्रतियों के लिए पूजा की सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई है. महिलाओं के लिए साड़ी, पुरुषों के लिए धोती और गमछे की व्यवस्था की गई है. साथ ही, महिला कैदियों के साथ रहने वाले बच्चों के लिए भी नए कपड़े खरीदे जा रहे हैं. जेल प्रशासन इस दौरान व्रतियों की पवित्रता और शुद्धता का पूरा ध्यान रख रहा है और उनकी सभी जरूरतें पूरी की जा रही हैं. विशेष उत्साह और उल्लास चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर केंद्रीय जेल में कैदियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने लोकल 18 को बताया कि इस बार 100 से अधिक कैदियों ने छठ पूजा करने के लिए आवेदन किया है, जिनमें 38 महिलाएं हैं और इनमें 4 मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों की शुद्धता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस महापर्व में कैदियों की आस्था और श्रद्धा देखते हुए जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने का आश्वासन दिया है. Tags: Bihar News , Local18 , Muzaffarnagar city news पति खोया पर हौसला नहीं! मेहनत से अपने पैरों पर हुईं खड़ी, रौशन किया खुद का भविष्य स्पेन में बाढ़ का ऐसा कहर, कचरे से निकल रही लाशें, दिल चीर देगी भयावह तस्वीर IPS का छठ, केरल में जन्मी... झारखंड में पोस्टिंग, बेहद रोचक है महिला SP के व्रत शुरू करने की कहानी क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसे कितने देश हैं, जहां कोई भारतीय नहीं है? बहुत लोगों को नहीं होगा पता! सूखे और आवारा जानवरों से हैं परेशान? करें इस औषधीय पौधे की खेती! बन जाएंगे लखपति Chhath Pooja: छठ पूजा पर इस मंदिर में होता है विशेष यज्ञ का आयोजन, पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं की हर मन्नत होती है पूरी Garlic Benefits: ड्राई फ्रूट से महंगा ये पहाड़ी लहसुन, कई गुणों से है भरा; 3 साल में होता तैयार Alsi Seeds Benefits: प्रोटीन से भरा है ये बीज, हार्ट को बनाए हेल्दी; दर्द व सूजन को करे दूर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से खत्म हुआ 6 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, विराट और रोहित पर मंडराए खतरे के बादल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.