NEWS

बुधनी उपचुनाव: कैंपेन का जिम्मा पूर्व सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय के कंधों पर, जीत के लिए बनाया ये प्लान

सीहोर. मध्य प्रदेश में 13 नवंबर को विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव होंगे. दोनों उपचुनावों का परिणाम 23 नवंबर को आएगा. इस बीच बीजेपी ने सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंग दी है. प्रदेश के मंत्रियों की जाति बाहुल्य क्षेत्रो में ड्यूटी लगाई गई है. कांग्रेस बीजेपी के वोट बैंक में सेंध न लगा सके इसके लिए खुद पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनीतिक उत्तराधिकारी बेटे कार्तिकेय सिंह के कंधों पर चुनाव कैम्पेन की जिम्मेदारी दे दी है. इसी के चलते कार्तिकेय लाड़कुई पहुंचे. उन्होंने वहां शक्ति केंद्रों की बैठक की. उन्होंने हर बूथ पर युवा ब्रिगेड को जिम्मेदारी दी कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर पूर्व सीएम शिवराज का संदेश दें. कार्तिकेय सिंह चौहान के अलावा राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने भी बुधनी विधानसभा क्षेत्र में मोर्चा संभाला है. उन्होंने खाती बाहुल्य गांवों में तूफानी जनसम्पर्क किया. इसके साथ-साथ यहां बीजेपी ने नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित कीं. इस मौके पर कार्तिकेय ने कांग्रेस के नेताओ को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो लोकसभा हारे, वो हमारे लिए क्या खतरा बनेंगे. जिन्हें उनके ही क्षेत्र से, चाहे विधानसभा हो या लोकसभा से भगाया गया हो वह इस क्षेत्र में घूम घूम कर वोट मांग रहे हैं. उनका अस्तित्व क्या है. बुधनी में हमारी जीत पक्की है- बीजेपी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि बुधनी पर पीएम और सीएम की नजर है. यह शिवराज की कर्मभूमि है. यहां तो चर्चा यह चल रही है कि बीजेपी कितने अधिक वोट से जीतने का रिकार्ड बनाने जा रही है. बीजेपी ने यहां अपनी जीत को सुनिश्चित बताया. गौरतलब है कि, इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव, कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल और समाजवादी पार्टी के अर्जुन आर्य के बीच मुकाबला होगा. यहां 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. 25 प्रत्याशियों ने 30 फॉर्म दाखिल किए. उनमें से 3 फॉर्म रिजेक्ट हो गए थे. बुधनी विधानसभा सीट पर जिन उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए हैं उनमें आम आदमी पार्टी के योगेश कुमार साहू, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी के दिनेश कुमार जैन, निर्दलीय अजय सिंह के नाम शामिल हैं. सपा के अर्जुन आर्य के चुनावी मैदान में उतरने से अब यहां मामला दिलचस्प और त्रिकोणीय हो गया है. Tags: Assembly by election , Mp news , Sehore news आंवले की खेती में जरूर अपनाएं ये 4 टिप्स, होगी अच्छी पैदावार; वैज्ञानिक ने दी जानकारी 5 शायरों ने लिखे हैं दिल्ली शहर पर कमाल के शेर, देखिए पूरी लिस्ट और पढ़िए इनके मशहूर शेर Dewa Sharif Mela: इस मेले में कश्मीरी और लुधियाना कंबलों की धूम, 15 वर्षों से जारी है परंपरा वो कौन-सा शहर है, जिसे उल्टा लिखने पर भी नहीं बदलता नाम? क्या आप जानते हैं भारत में कहां है? Health News: हजारों दवाओं का बाप है यह औषधि, हड्डियों को बना देता है बहुत मजबूत, घर बैठे शक्तिशाली बन जाएंगे आप! Fit body in winter: इस ठंड के मौसम में करें ये उपाय, बॉडी रहेगा फीट, नहीं होगी बीमारियां Kaita Cultivation: प्रोटीन और विटामिन से भरपूर है यह सब्जी, 1 एकड़ में 10 क्विंटल होती है उपज महाकाल की भस्म आरती: आज, सिंदूर, चंद्र, और आभूषण से सजे बाबा, देखें PHOTOS Kamalgatta cultivation: रोजगार का मुख्य माध्यम है कमलगट्टा, उगता है अपने आप; मिलता है डबल फायदा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.