NEWS

Khandwa News: मक्का के गिरते दाम से बढ़ी चिंता, मंडी में व्यापारी-किसान के बीच बढ़ रहा विवाद

दीवाली के बाद मंडी में मक्का की बंपर आवक से मक्का के दाम घट चुके है. जो मक्का 2300 से 2400 रुपए में बिक रही थी. वहीं मक्का अब 1800 रुपए में बिक रही है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ चुकी है. कम भाव होने की वजह से किसान इस मक्का में लगी लागत को भी नहीं निकाल पा रहा है. इसी को लेकर किसानों ने व्यापारियों के सामने नाराजगी जताई है. रोजाना मंडी में व्यापारी और किसानों के बीच विवाद की स्थिति बनती जा रही है. किसान सोहनलाल केलदे का कहना है कि व्यापारी अपनी मनमानी कर रहे है. दूसरी मंडियों में रेट ज्यादा बिक रहा है. यहां व्यापारी कम कीमत में खरीद रहे है. हमें कम से कम लागत मूल्य तो निकलना चाहिए. ज्यादा माल आने से किसान का माल कम भाव में खरीद रहे है. यही माल का 2300 रुपए में खरीदा था. लेकिन, आज 1600 से 1700 में खरीद रहे है. 1600 से 1700 में खरीद मंडी में सबसे ज्यादा मक्का आई है. यह 2 मिनिट में बोली लगाकर दूर हो जाते है. लेकिन, किसान को कितना नुकसान हो रहा है. उसकी कोई फिक्र नहीं है. उन्हें कैसे किसान 4 महीने मेहनत करता है. इसका व्यापारियों को कोई अंदाजा नहीं है. किसान ब्याज से पैसे लेकर खेत में लगाता है. हमारा जो माल है. वह उचित दाम पर खरीदे यह नहीं कह रहे है. समर्थन मूल्य पर खरीदे लेकिन वाजिब दाम मिले. जिससे किसान अपनी लागत निकल सके है. वहीं, किसान भागीरथ पटेल अपनी फसल बेचने जरूर आए थे. लेकिन, वह वापस लौट गए है. क्योंकि, मंडी में अभी भाव कम है मका की बंपर आवक से भागीरथ बताते हैं. हमें इस फसल को बड़ा करने में ओर निकलने में 4 महीने लगते है. वह व्यापारी सिर्फ 1 मिनिट में फसल के भाव को तय कर कर बढ़ जाता है. Tags: Hindi news , Khandwa news , Latest hindi news , Local18 , Madhya pradesh news मां ने खेला ऐसा घिनौना खेल, बेटा बन गया खूंखार सीरियल किलर, पहले एपिसोड से शुरू हो जाता है तगड़ा सस्पेंस आर्थिक तंगी के कारण परिवार का नहीं मिला न्याय, तो खुद बने वकील, अब बिना फीस बेसहारा के बने सहारा इस नई विधि से करें सब्जियों की खेती, करेला-लौकी से कमाएं जबरदस्त मुनाफा; जानें तरीका काजू कतली को टक्कर दे देगा ये लड्डू, खास चीजों से होता है तैयार, कीमत-स्वाद दोनों लाजवाब स्किन प्रॉब्लम के लिए काल हैं ये पत्ते, चाय पीने से पाचन हो जाएगा मजबूत, इन रोगों में भी कारगर Barabanki Dhaniya ki kheti: किसान हरी धनिया की टॉप 5 किस्मों की खरें खेती, बंपर पैदावार के साथ हो जाएंगे मालामाल पुष्कर मेले में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 5 मंदिरों में जाना न भूलें अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, हीरो से भिड़ गए थे महानायक, दनादन हुई थी 1000 करोड़ की कमाई Chhath Puja 2024: आस्था का महापर्व, जानें इसका महत्व, संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये खास उपाय None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.