NEWS

कभी चखा है कॉर्न और चीज़ का पराठा? शेफ भी करते हैं इस रेसिपी की जमकर तारीफ, जानें बनाने का आसान तरीका

Corn And Cheese Stuffed Paratha Recipe: सुबह-सुबह ब्रेकफास्‍ट में अगर गर्मागर्म पराठा मिल जाए तो बात ही क्‍या है, लेकिन अगर आप एक ही पराठा खाकर बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो कभी कॉर्न और चीज़ का पराठा (Corn And Cheese Stuffed Paratha) घर पर बनाएं. यह स्वादिष्ट और पौष्टिक पराठा न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़ों को भी बेहद पसंद आता है. इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और इसका अनोखा स्वाद हर किसी का दिल जीत लेता है. शेफ भी इस रेसिपी की जमकर तारीफ करते हैं. जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका. सामग्री- स्वीटकॉर्न: 1 कप चीज़: 1 कप धनिया पत्ता: 2 चम्मच (कटा हुआ) पावभाजी मसाला: 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच नमक: स्वादानुसार आमचूर पाउडर: 1 चम्मच आटा: 2 कप पानी: 1 कप घी: सेकने के लिए A post shared by cookingwithguddan (@cookingwithguddan) बनाने का तरीका – सबसे पहले आप एक कप स्‍वीट कॉर्न उबाल लें. अब आप मिक्‍सी में पीस लें. एक कप में इसे रखें और चीज़ को कदूकस कर लें. अब इसमें धनिया पत्‍ती, एक चम्‍मच पावभाजी मसाला, एक चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर, स्‍वादानुसार नमक, आधा चम्‍मच आमचूर पाउडर डालें. अब इसे अच्‍छी तरह आटा की तरह गूंथ लें. आपका स्‍टफिंग तैयार है. अब आटा में पानी डालकर अच्‍छी तरह गूंथ लें और सॉफ्ट डो बना लें. अब गैस पर तवा रखें और मीडियम आकार की लोई बनाकर इसमें स्‍टफिंग डालकर पराठा बेल लें. अब इसे तवा पर रखें और दोनों तरफ सेंक लें. अब इसे गर्मागर्म प्‍लेट में परोसें और सॉस, चटनी, सब्‍जी या दही के साथ सर्व करें. Tags: Food , Food Recipe , Lifestyle 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन Hyderabad Travel Tips: हैदराबाद आएं तो जरूर घूमें ये 6 जगह, यहां देश-विदेश से घूमने आते हैं पर्यटक 'लगन लगी' गाने में सलमान के साथ किया बैकग्राउंड में डांस, फिर बन गईं भाईजान की हीरोइन, नाम जान नहीं होगा यकीन Mohmmed Siraj net worth: DSP क्रिकेटर सिराज की कितनी है नेटवर्थ... गैराज में लग्जरी कारों का जखीरा, क्रिकेट और विज्ञापनों से करते हैं करोड़ों की कमाई सलमान खान को लेकर मशहूर डायरेक्टर ने कह दी थी ऐसी बात, छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.