NEWS

एक्‍स्‍ट्रा लगेज से ट्रैवल बन जाता है थकाऊ? 5-4-3-2-1 तरीके से करें बैग पैक, सफर बनेगा आरामदायक

5-4-3-2-1 packing method: विंटर के मौसम में घूमने-फिरने(Winter Travel) का मजा ही कुछ और होता है. हालांकि, इस मौसम में बैग पैक करना काफी चैलेंजिंग काम लगता है. अगर आप कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं और पैकिंग को लेकर चिंता सता रही है, तो आपके लिए एक खास तरीका आज हम बता रहे हैं. दरअसल, जब भी हम कहीं घूमने या टूर का प्‍लान करते हैं तो अक्‍सर या तो हम ओवर पैक कर लेते हैं या जरूरी सामान छूट जाता है. ऐसे में हम बार-बार अपने सूटकेस को खोलते हैं और बंद करते हैं. लेकिन इस तरीके को अगर आप एक बार जान लें, तो समझिए, जीवन भर इस परेशानी से बच सकते हैं. इस पैकिंग टेक्निक का नाम है ‘5-4-3-2-1 पैकिंग मेथड’. जी हां, इसकी मदद से आप ओवरपैकिंग की समस्‍या से बच सकते हैं. जानते हैं कैसे. आखिर क्‍या है 5-4-3-2-1 पैकिंग टेक्निक- पांच कपड़े- 5 ऐसे कपड़े जिन्‍हें हर ओकेजन पर आप पहन सकते हैं, साथ में रख लें. आप एक जोड़ी जींस, दो टॉप, एक स्वेटर और एक ड्रेस पैक करें. इस तरह, आप आसानी से कपड़ों को मिक्स और मैच कर पहन सकते हैं. चार जोड़ी जूते- जूते आपके बैग में अधिक जगह घेरते हैं. इसलिए चार ऐसे जूते पैक करें, जिसमें एक आरामदायक वॉकिंग शू, ड्रेस शू, सैंडल और स्नीकर्स शामिल हों. तीन एसेसरीज़- एसेसरीज़ आपके आउटफिट को और खूबसूरत बनाने का काम कर सकती हैं. इसके लिए आप स्कार्फ, बेल्ट या टोपी चुन सकते हैं. आप क्रॉसबॉडी बैग या धूप के चश्मे जैसी उपयोगी एसेसरीज़ भी शामिल कर सकते हैं. दो बाथिंग या स्‍पेशल आइटम- आप जहां भी जा रहे हैं उसके हिसाब से जैसे स्विमसूट, स्पोर्ट्स गियर या वर्कआउट कपड़े पैक कर सकते हैं. इन्हें कम से कम रखने का प्रयास करें. जैसे एक स्विमसूट और कवर-अप या एक वर्कआउट सेट. एक वाइल्डकार्ड आइटम- एक ऐसी चीज, जो ट्रैवल के दौरान काफी उपयोगी हो, जैसे किताब, कोई स्‍पेशल ड्रेस या कुछ और. यह आपके पैकिंग लिस्ट में पर्सनल टच जोड़ेगा. इसे भी पढ़ें: विंटर प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्‍ट हैं 5 डेस्टिनेशन, खूबसूरत लोकेशन के साथ यादगार होंगी आपकी सारी तस्‍वीरें इस तरह न केवल आपका बैग हल्का रहेगा, बल्कि आप बिना किसी फालतू सामान के यात्रा का पूरा आनंद भी ले सकेंगे. तो अगली बार जब भी आप टूर के लिए निकलें, इस टेक्निक को ध्‍यान में रखकर पैकिंग करें. Tags: Lifestyle , Tour and Travels , Travel Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा पिछली 10 पारी में रोहित और विराट ने मिलकर नहीं बनाए जितने रन, केएल राहुल ने अकेले किया उससे ज्यादा स्कोर, आंकड़े हैरान कर देंगे 220 करोड़ी SUPERHIT फिल्म, सिनेमाघरों में गूंजा था हीरो का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 साल बाद भी OTT पर मचा रही धमाल 99 दिनों में तैयार हुई फिल्म, मिस्ट्री थ्रिलर ऐसा छूट जाएगा पसीना, हर 'मंगलवार' होता है मौत का तांडव Onion Farming: किसान प्याज की इस नस्ल की करें खेती, मात्र 100 दिनों में हो जाएगी तैयार; लागत का 75% पैसा देगी सरकार हैदराबाद में यहां मिलती है गजब की चाय, एक बार पी लिया तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद Banana Vinegar: ऐसे तैयार करते हैं केले का सिरका, बनने में लगता है 3 महीने का समय बुखार की दुश्मन है ये जड़ी-बूटी, डेंगू-टाइफाइड में कारगर, इम्यूनिटी भी करती है बूस्ट पान है या गड़ा हुआ खजाना! कीमत 5000 रुपये, जानिए क्यों है इतना महंगा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.