NEWS

Cracked Heel Remedies: फटी एड़ियां भी हो जाएंगी मुलायम, इन घरेलू नुस्खों से करें उपचार, खुद दिखने लगेगा फर्क

बस्ती: सर्दियों के मौसम में एड़ियो का फटना एक आम समस्या बन जाती है, जो न सिर्फ दर्दनाक होती है. बल्कि चलने-फिरने में भी कठिनाई का कारण बन जाती है. कुछ लोगों की स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि एड़ियों में दरारें आ जाती हैं, जिससे खून तक बहने लगता है. ऐसे में इन दरारों का इलाज जरूरी होता है. ताकि लोगों को चलने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़ें. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है यहां आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपाय और सावधानियां जो आपके लिए मददगार साबित होगा. जानें क्यों फटती हैं पैरों की एड़ियां बस्ती में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रघुनाथपुर के चिकित्साधिकारी डॉक्टर सौरभ ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि फटी एड़ियां अक्सर उन लोगों में देखी जाती हैं, जो अपने पैरों का सही तरीके से ध्यान नहीं रखते हैं. अक्सर उन्हीं की एड़िया फटती हैं, जो लोग घी का सेवन कम करते हैं, तो उनकी एड़ियां जल्दी फटती हैं. साथ ही अगर व्यक्ति नियमित रूप से पैरों को धोता नहीं है और उनका सही तरीके से पोषण नहीं करता है, तब भी यह समस्या उत्पन्न होती है. सावधानियां और घरेलू उपचार डॉ. सौरभ बताते हैं कि फटी एड़ियों के इलाज की शुरुआत सही सफाई से करें. सबसे पहले पैरों को ब्रश से अच्छे तरीके से रगड़कर धोएं, जिससे डेड स्किन निकल जाए, फिर साफ कर लें. ध्यान रहे फटी एड़ियों में धूल ना जाने पाए. इसलिए जब भी बाहर जाएं तो स्कॉस पहनकर जाएं. नारियल तेल का इस्तेमाल एड़ियों की दरारें ठीक करने के लिए नारियल तेल का उपयोग बहुत अच्छा माना गया है. रोज रात को सोने से पहले नारियल तेल को फटी एड़ियों पर लगाएं. यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और दरारों को भरने में मदद करता है. विशेष प्रकार का लेप करें तैयार डॉ सौरभ बताते है कि अगर नारियल तेल से राहत नहीं मिल रही है, तो एक खास लेप तैयार करें. इसके लिए 100 ग्राम बी वैक्स, 20 ग्राम तिल तेल, टंकण भस्म और गेरू को मिला कर अच्छे से पकाएं. जब यह ठंडा हो जाए, तो इसका लेप फटी एड़ियों पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देगा. जलन में लगाएं शतधौत घृत अगर फटी एड़ियों में जलन हो रही है, तो शतधौत घृत का उपयोग करें. इसे बनाने के लिए गाय के देसी घी को ठंडे पानी में 100 बार अच्छे से धोएं. इसके बाद जो घृत निकले, उसे जलन वाली जगह पर लगाएं. इससे कुछ ही मिनटों में जलन में राहत मिलेगी. Tags: Basti news , Local18 , Tips and Tricks कर्क राशि वालों को आज करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की, फिजूलखर्ची से बचें, जानें पूरा राशिफल पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, 18 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट मूवी, फिर भी अकूत दौलत की मालकिन है ये हीरोइन जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस महाकुंभ पहुंचेंगी बुंदेलखंड की जल सहेलियां, शेयर करेंगी अपना एक्सपीरियंस घर पर जरूर बनाएं आंवले से ये टेस्टी चीजें, खाने में आ जाएगा मजा, सर्दियों में तंदुरुस्त रहेंगे आप None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.