NEWS

कांजीवरम और बनारसी साड़ी में क्या है अंतर? फेस्टिवल शॉपिंग से पहले ऐसे करें पहचान, अधिकतर लोग खा जाते हैं धोखा

Difference Between Kanjeevaram And Banarasi: करवाचौथ, दिवाली फेस्टिवल जैसे खास मौके पर महिलाएं जमकर साड़ी की शॉपिंग करती हैं. इस दिन के लिए महिलाएं ब्राइट और खूबसूरत साड़ियां लेना पसंद करती हैं. अगर आप इस बार त्योहारों के लिए पारंपरिक साड़ी लेने की सोच रही हैं, तो कांजीवरम और बनारसी साड़ियां परफेक्ट रहेंगी. दोनों ही साड़ियां अपने आप में रॉयल दिखती हैं और खास कारीगरी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन इनकी फैब्रिक, डिज़ाइन और बनाने की तकनीक में काफी अंतर होता है. कई महिलाएं इन दोनों के बीच के अंतर को नहीं समझ पातीं इसलिए साड़ी खरीदने से पहले इन दोनों साड़ियों के बारे में अच्छी तरह समझ लेना बेहतर होगा, ताकि आप सही चुनाव कर सकें. कांजीवरम और बनारसी साड़ी में अंतर कांजीवरम साड़ी- कांजीवरम साड़ियों का ताल्लुक तमिलनाडु के कांचीपुरम शहर से है. इन्हें शुद्ध रेशम और ज़री (सोने या चांदी के धागों) से बुना जाता है. ये साड़ियां अपनी चमकदार बनावट, मोटाई और मजबूती के लिए जानी जाती हैं. कांजीवरम साड़ियों पर आमतौर पर देवी-देवताओं, मंदिरों और प्राकृतिक चीज़ों की आकृतियां उकेरी जाती हैं. ये साड़ियां भारी होती हैं और अक्सर पारंपरिक दक्षिण भारतीय शादियों में पहनी जाती हैं. बनारसी साड़ी- बनारसी साड़ियों का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) शहर से है. इन्हें मुलायम रेशम और ज़री के धागों से तैयार किया जाता है. इनमें इस्तेमाल किए गए धागे और ज़री कांजीवरम साड़ी की तुलना में हल्के होते हैं. बनारसी साड़ियों पर मुगलकालीन डिज़ाइन, जैसे जाल, बुटी और बेल-बूटे आदि बने होते हैं. इनका बारीक काम इन्हें रॉयल लुक देता है. बनारसी साड़ियां आमतौर पर महिलाएं शादी और अन्य बड़े समारोहों में पहनती हैं. यह उत्तर भारतीय परंपरा का भी अभिन्न हिस्सा हैं. इसे भी पढ़ें: भिंडी से बनाएं हेयर स्‍पा जेल, केराटिन ट्रीटमेंट सा देता है इफेक्‍ट, फ्री में बढ़ाएं बालों की खूबसूरती, बहुत सिंपल है तरीका दोनों के बीच अंतर- -कांजीवरम साड़ी भारी और मोटी होती है, जबकि बनारसी साड़ी हल्की होती है. -कांजीवरम साड़ी पर पारंपरिक दक्षिण भारतीय डिज़ाइन होते हैं, जबकि बनारसी साड़ी में मुगलकालीन बेल-बूटे देखने को मिलते हैं. -कांजीवरम साड़ियां आमतौर पर बनारसी साड़ियों से अधिक महंगी होती हैं, क्योंकि इनमें ज़री का काम अधिक होता है. इसे भी पढ़ें: Night Skincare क्यों जरूरी? रात में सोने से पहले जानें त्‍वचा की देखभाल का सही तरीका, तभी बुढ़ापा रहेगा दूर -कांजीवरम साड़ियों पर जब रोशनी पड़ती है तो इनका रंग बदला हुआ दिखता है, और इसका फैब्रिक अलग-अलग चमक मारती हैं. इन बातों को ध्‍यान में रखकर आप दिवाली के लिए अपने पसंद और कंफर्टेबल लुक के लिए लिए पसंदीदा साडि़यां खरीद सकते हैं. Tags: Diwali Celebration , Lifestyle , New fashions माधुरी दीक्षित संग बड़े पर्दे पर किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर BLOCKBUSTER हुई फिल्म, रातोंरात चमक उठी थी किस्मत पिता से बगावत कर बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर की फिल्म से मिली पहचान, रोमांटिक सीन में देखते ही फिदा हो गए थे शशि कपूर 10 richest cricketer: अजय जडेजा से लेकर विराट कोहली तक... कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी, पहले वाले की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग भारत के टॉप स्कूलों में शामिल हुए दिल्ली-NCR के ये स्कूल, देखिए लिस्ट मुंगेर में बना है पेड़ पर घर, नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने फरमाया था सीन, काफी संख्या में देखने आते हैं लोग धौलपुर के गांव में महिलाएं और पुरुष ले रहे हैं ओपन जिम का आनंद, बच्चों के लिए भी है खास इंतजाम क्या ऐसा दिखेगा काशी रेल-रोड ब्रिज? दुनिया के 8 सबसे फेमस पुल जहां ऊपर-नीचे चलती हैं गाड़ी और ट्रेन Hyderabad Travel Tips: हैदराबाद आएं तो जरूर घूमें ये 6 जगह, यहां देश-विदेश से घूमने आते हैं पर्यटक 'लगन लगी' गाने में सलमान के साथ किया बैकग्राउंड में डांस, फिर बन गईं भाईजान की हीरोइन, नाम जान नहीं होगा यकीन None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.