SARS-CoV-2 Vaccine And HMPV: दुनियाभर में इस वक्त ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर डर का माहौल है. पिछले कुछ सप्ताह से चीन में इस वायरस का कहर देखने को मिल रहा था, लेकिन अब इस वायरस से भारत में दस्तक दे दी है. अब तक देश में करीब 5 लोग एचएमपीवी से संक्रमित हो चुके हैं. देशभर में इस वायरस से बचने की तैयारियां हो रही हैं और लोग इसे कोरोना वायरस की तरह मान रहे हैं. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस और कोरोना वायरस के कुछ लक्षण भी एक जैसे हैं, जिससे इसे उसी तरह का खतरनाक वायरस माना जा रहा है. अब सवाल है कि अगर कोरोना वायरस और HMPV के लक्षण एक जैसे हैं, तो क्या कोरोना वायरस के लिए बनाई गई वैक्सीन HMPV के खिलाफ कारगर हो सकती है? इस बारे में वायरोलॉजिस्ट से जानते हैं. नई दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर और सीनियर वायरोलॉजिस्ट डॉ. सुनीत कुमार सिंह ने को बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कोई नया वायरस नहीं है और इसके लक्षण इंफ्लुएंजा वायरस की तरह होते हैं. अधिकतर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन में सांस लेने में कठिनाई, छाती में भारीपन, पसली चलना और नाक बहने जैसी परेशानियां होती हैं. कोरोना वायरस के कई लक्षण भी इसी तरह के होते हैं और यही वजह है कि लोग HMPV और कोरोना वायरस को एक जैसा मान रहे हैं. हालांकि SARS-CoV-2 और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस अलग फैमिली के वायरस हैं. इन दोनों वायरस का एंटीजेनिक नेचर भी अलग है. इस वजह से कोरोना वायरस की वैक्सीन HMPV के खिलाफ प्रोटेक्टिव नहीं हो सकती है. डॉक्टर सुनीत सिंह ने बताया कि अधिकतर वैक्सीन किसी भी वायरस के प्रोटीन से बनाई जाती हैं और इनके खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी बनती हैं. सभी वायरस का प्रोटीन अलग-अलग होता है, जिसकी वजह से एक वायरस की वैक्सीन दूसरे पर प्रभावी नहीं मानी जा सकती है. दोनों के बीच में समानताएं होने के बावजूद वह वैक्सीन दूसरे वायरस के खिलाफ प्रोटेक्टिव नहीं हो सकती है. फिलहाल ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की कोई वैक्सीन या दवा उपलब्ध नहीं हैं. चिंता की बात यह है कि HMPV एक RNA वायरस है, जो बेहद तेजी से म्यूटेट कर सकता है. अगर यह म्यूटेट करता रहा, तो इसके केसेस में तेजी से उछाल आ सकता है और हालात बेकाबू हो सकते हैं. वायरोलॉजिस्ट की मानें तो ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की टेस्टिंग भारत में पहले से उपलब्ध है. क्या चीन और भारत में फैल रहा HMPV एक जैसा है? इस सवाल पर वायरोलॉजिस्ट ने बताया कि चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के कारण बहुत तेजी से केस बढ़ने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी इसका कोई डाटा उपलब्ध नहीं है. अगर चीन में फैलने वाले वायरस के जीनोम सीक्वेंसिंग का डाटा मिल जाए, तो इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि चीन और भारत में फैल रहे HMPV में क्या-क्या समानताएं और क्या अंतर हैं. जीनोम सीक्वेसिंग से यह भी पता लगाने में मदद मिल सकती है कि चीन में इस वायरस के मामले इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं. हालांकि भारत में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस वायरस से बचने के लिए कोरोना जैसे प्रोटोकॉल्स को फॉलो करना होगा. इससे इस वायरस को रोकने में मदद मिल सकती है. Tags: Covid vaccine , Health , Trending news रात में सोने से पहले खा लें बस 1 छोटी इलायची, सूजन, गैस, पेट की समस्या और बढ़ते ब्लड प्रेशर पर लग जाएगा लगाम Ujjain Bhasm Aarti : शेषनाग मुकुट और रुद्राक्ष माला सजे महाकाल, यहां देखें आज के भस्म आरती की अद्धभुत तस्वीरें कर्क राशि वालों को आज करियर-व्यापार में मिलेगी तरक्की, फिजूलखर्ची से बचें, जानें पूरा राशिफल पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, 18 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट मूवी, फिर भी अकूत दौलत की मालकिन है ये हीरोइन जानिए महाभारत में क्या था भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का रोल, क्यों हर जगह रहे मौजूद इस देश में 600+ पास्ता की वैराइटी, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत यहां सर्दियों में गंगा पार उठाएं गोवा और राजस्थान का मजा IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी... कितनी प्राइज मनी मिली, क्या टीम इंडिया को भी मिला पैसा बेटे की मौत के बाद परिवार को चाहिए था लड़का, बेटी का हुआ जन्म...बड़ी होकर बनी मशहूर एक्ट्रेस None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.