LIFESTYLE

Instagram पर पोस्ट करनी है Wedding Pictures तो यहां से चुनें शानदार कैप्शन, कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे लोग

क्या आप भी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं और अब सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पार्टनर के साथ फोटो शेयर करने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपके लिए 10 दिल को छू लेने वाले कैप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी वेडिंग फोटोज के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। आपकी शादी की तस्वीरों के साथ-साथ ये कैप्शन्स भी आपके फॉलोर्स को खूब पसंद आने वाले हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर- मतलब- हमने हमेशा का साथ स्वीकार किया। 2. Caption- A wedding is just the beginning of our forever story. #OurLoveStory मतलब- हमारी हमेशा की कहानी की शुरुआत। #हमारीलवस्टोरी 3. Caption- You + Me = A lifetime of happiness. #MarriedWithLove मतलब- तुम + मैं = जिंदगी भर की खुशी। 4. Caption- Your eyes meet mine and our hearts start beating as one. मतलब- तुम्हारी आंखें मुझसे मिलीं और हमारे दिल एक साथ धड़कने लगे। 5. Caption- शादी सही उम्र में हो न हो लेकिन सही शख्स के साथ होनी जरूरी है। मैं गर्व से कह सकता हूं/सकती हूं कि आज वो शख्स मेरे साथ है। 6. Caption- जब किसी को देखकर बिना वजह चेहरे पर मुस्कान आ जाए, समझ लेना वही सच्चा हमसफर बन सकता है। 7. Caption- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। 8. Caption- ये मेरी लाइफ की बेस्ट पार्टनरशिप है। 9. Caption- My favourite love story is ours. Every day I’m with you, I love you more. मतलब- मेरी पसंदीदा प्रेम कहानी हमारी प्रेम कहानी है। मैं हर दिन तुम्हारे साथ हूं, आई लव यू। 10. Caption- Introducing you all to my date for forever. उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- संस्कृत में इन शब्दों का मतलब होता है ‘खूबसूरत’, इनसे चुनकर रखें अपनी बेटी का नाम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.