LIFESTYLE

New Year 2025: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक… ‘नवाबों’ के शहर लखनऊ में इन जगहों पर मनाएं छुट्टियां, यहां देखें बेस्ट पिकनिक स्पॉट

Christmas-New Year Celebrations in Lucknow: भारत के प्रसिद्ध और सबसे पुराने शहरों में से एक लखनऊ को ‘नवाबों’ का शहर कहा जाता है। गोमती नदी के किनारे बसा यह शहर अपनी संस्कृति के लिए सदियों से काफी फेमस रहा है। इस शहर का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के छोटे भाई लक्ष्मण के सम्मान में लखनपुरी रखा गया था, जो बाद में लखनऊ हो गया। लखनऊ शहर अपनी नजाकत और तहजीब को लेकर पूरी दुनिया में फेमस है। यह शहर भारतीय इतिहास में घटने वाली कई महत्वपूर्ण घटनाओं का भी गवाह रहा है। इस शहर की पहचान चिकन की कढ़ाई से भी होती है। लखनऊ की संस्कृति और खानपान काफी रिच है और दूर-दूर से लोग यहां देखने आते हैं। इमामबाड़ा: Imambara लखनऊ का इमामबाड़ा काफी फेमस है। यहां पर बड़ा और छोटा दो इमामबाड़ा है। हालांकि, भूल भुलैया के नाम से मशहूर बड़े इमामबाड़े को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। वहीं, छोटे इमामबाड़ा को हुसैनाबाद इमामबाड़ा के नाम से जाना जाता है। आप इस जगह पर अपने परिवार के साथ क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक कभी भी जा सकते हैं। लखनऊ मरीन ड्राइव: Marine Drive, Lucknow लखनऊ का मरीन ड्राइव युवाओं के बीच काफी फेमस है। इसको लखनऊ के गोमती नगर में गोमती नदी पर बनाया गया है। आप यहां पर जाकर अंबेडकर पार्क का भी दीदार कर सकते हैं। यहां से आप सनराइज और सनसेट का बेहतरीन नजारा देख सकते हैं। यहां पर सुबह और शाम को पर्यटकों का भारी जमावड़ा लगता है। रेजीडेंसी: Residency साल 1857 की क्रांति को संजोया लखनऊ रेजीडेंसी की दीवारें आज भी अंग्रेजों के खिलाफ बगावत को संजोया हुआ है। आज भी इसके दीवारों पर गोला-बारूद के निशान दिखाई देते हैं। लखनऊ के सबसे ऊंचे स्थान पर बने रेजीडेंसी को साल 1780 से 1800 के बीच नवाब आसफ-उद-दौला और नवाब सआदत अली खान द्वितीय ने बनवाया था। इस झाड़ीदार पेड़ का क्या है क्रिसमस से कनेक्शन? घर पर इस तरह आसानी से लगाएं Christmas Tree रूमी गेट: Rumi Darwaza तुर्किश गेटवे के नाम से मशहूर रूमी गेट को नवाब आसफउद्दौला ने बनवाया था। यह इमारत आज भी अपनी कला के लिए काफी फेमस है। अगर आप लखनऊ जा रहे हैं तो यहां जाना न भूलें। जनेश्वर मिश्र पार्क: Janeshwar Mishra Park 376 एकड़ में फैला जनेश्वर मिश्र पार्क गोमतीनगर एक्सटेंशन में स्थित है। इस पार्क में घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां आपको कई तरह की पक्षियां भी देखने को मिल जाएंगी। जनेश्वर मिश्र पार्क को हाइड पार्क की तर्ज पर बनाया गया है। कैसे पहुंचे लखनऊ: How to Reach Lucknow? लखनऊ आप हवाई, सड़क और रेल मार्ग से पहुंच सकते हैं। यहां चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जहां से दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों से उड़ाने हर रोज उड़ती हैं। वहीं, यहां चारबाग रेलवे स्टेशन है, जहां से आप लखनऊ आ सकते हैं। यहां आप सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। World Meditation Day पर जानें क्यों करना चाहिए मेडिटेशन? सिर्फ 5 मिनट का ध्यान तनाव को कर देगा छूमंतर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.