LIFESTYLE

Fancy bichhiya design: शादी के लिए खरीद रही हैं बिछिया तो ये डिजाइन हैं सबसे ट्रेंडी, ऑफिस हो या घर लगेंगे खूबसूरत

Fancy bichhiya design: अगर आपकी शादी होने वाली है और आपके यहां बिछिया पहनने का रिवाज है तो ये डिजाइन्स आपको पसंद आ सकती हैं। दरअसल, ये डिजाइन्स बहुत हल्के हैं, फैंसी हैं और आप इन्हें कभी भा पहन सकती हैं। इसके अलावा ये डिजाइन्स आपके पैर पर हमेशा खूबसूरत लगते हैं। इनके डिजाइन्स में आपको फूल-पत्तियां और फिर तरह-तरह के डिजाइन्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको फूल, पत्तियां, मोर और फिर कई डिजाइन्स मिल जाएंगे जो कि आपके पैरों में सुंदर नजर आते हैं। फूलों वाली बिछिया डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इसमें आपको अलग-अलग कलर्स मिल जाएंगे जो कि इसमें बहुत सुंदर नजर आते हैं। इसमें आपको दो-तीन डिजाइन्स में अलग-अलग मोती और पत्थरों के साथ मिल जाएंगे। पत्तों वाली बिछिया डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इनमें छोटी-छोटी पत्तियों के अलग-अलग रंग होते हैं और देखने में ये बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इनमें कुछ को तो आप एक साइड से दबाकर पहन सकते हैं तो कुछ को आप पिन के साथ लगाकर पहन सकते हैं। रिंग वाली बिछिया डिजाइन्स इन दिनों काफी फेमस हो रही हैं। इन्हें पहनना बहुत आसान होता है। आप इस डिजाइन को ऊपर से पहन सकते हैं और फिर इन्हें दबा दें। ये उंगलियों पर पूरी तरह से सेट हो जाते हैं। इस प्रकार से ये बिछिया डिजाइन हर किसी के पैरों पर खूब फबते हैं। नक्काशीदार बिछिया डिजाइन आजकल चलन में हैं। इनमें बिछिया की एक चौड़ी पट्टी होती है और उनमें हर तरह के डिजाइन्स बन होते हैं। इन्हें आप रिंग की तरह पहन सकते हैं और फिर इनमें घुंघरू डिजाइन भी आप कैरी कर सकते हैं। जोधा बिछिया डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इनमें एक बड़े टोपे जैसे डिजाइन्स होते हैं मानों को पोल्का डॉट हो। इस डिजाइन से पैर बेहद सुंदर नजर आते हैं और फिर शादी जैसे मौके पर ये देखने में अच्छे लगते हैं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.