पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वह भारत के अलग-अलग शहरों में अपने दिल लुमिनाटी टूर से फैंस को एंटरटेनट कर रहे हैं. उनके फैंस अपने पसंदीदा गायक के कॉन्सर्ट की चर्चा करते नजर आ रहे हैं. बीते गुरुवार को दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट मुंबई में था. इस कॉन्सर्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एक एडवायजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया कि ऐसे गानों से बचें जिनमें ड्रग्स, शराब या हिंसा का जिक्र आता है. इसको लेकर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें, वो इस एडवायजरी पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. Also Read - 'नई गल करो यार...' पंजाब की गलत स्पेलिंग पर ट्रोल हुए Diljit Dosanjh का फूटा गुस्सा, एक-एक को लगाई फटकार दिलजीत दोसांझ का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, 'उसमें आप देख सकते हैं कि वह कह रहे हैं, आप इसकी चिंता मत कीजिए. एडवायजरी मेरे लिए है. मैं ये कोशिश करूंगा कि आपको जितने मजे की उम्मीद थी, उससे दोगुना मजा मिले. आज सुबह जब मैं योग कर रहा था तो मेरे दिमाग में एक खयाल आया. मुझे लगा कि आज को शो इसी खयाल से शुरू होना चाहिए. जब समुद्र मंथन हुआ, देवाताओं ने अमृत ले लिया लेकिन विष भगवान शिव ने ग्रहण कर लिया लेकिन विष को अपने गले तक रखा. इसलिए उनको नीलकंठ कहते हैं.' 'तो मैंने सीखा कि जिंदगी और दुनिया आपको विष देती रहेगी लेकिन आपको इसे अपने अंदर नहीं जाने देना है. अपने काम पर असर नहीं पड़ने देना है. लोग आपको रोकंगे लेकिन आपको खुद को अंदर से फर्क नहीं पड़ेना देना. एंजॉय कीजिए, मजे लीजिए.' दिलजीत दोसांझ ने सबसे लास्ट में 'पुष्पा 2' के अल्लू अर्जुन के अंदाज में कहा, 'आज झुकेगा नहीं.' Also Read - 'इंडिया में नहीं करूंगा शो जब तक...', Diljit Dosanjh के इस फैसले से निराश हुए फैंस A post shared by TEAM DOSANJH (@teamdiljitglobal) दिलजीत दोसांझ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल उठाते हुए कहा, 'ये तो मुंबई है ना? यहां तो फिल्म में शराब पर बड़े गाने बने हैं. हालांकि, मैं किसी कलाकार को नाम नहीं लेना चाहता, उनके गानों का नाम नहीं लेना चाहता. आपको तो बेहतर पता है कि बॉलीवुड में कितने गाने बनते हैं लेकिन आजकल मेरे गानों पर बड़ा शोर हो रहा है.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Dil luminati tour के बाद Diljit Dosanjh ने Shah Rukh Khan संग किया कोलैब, Don के टीजर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.