बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने छोटे बेटे अबराम (Abram) धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं. अबराम के स्कूल में एनुअल डे फंक्शन में उनके पिता शाहरुख खान, मां गौरी खान और बहन सुहाना खान पहुंची थी. वहीं, स्कूल के फंक्शन में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी नजर आईं. स्कूल के फंक्शन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में शाहरुख खान अपने गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी थिरकती नजर आईं. इन स्टार्स का ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. Also Read - Ambani School के एनुअल डे पर लगा Bollywood सितारों का मेला, Shah Rukh Khan संग पहुंचीं Suhana, Bachchan परिवार ने भी लगाई हाजिरी अबराम के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन में तमाम कार्यक्रम हुए, जिसमें बच्चों ने परफॉर्म किया. इन बच्चों की परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान भी अपने बेटे के फंक्शन में फैमिली के साथ पहुंचे थे और उन्होंने डांस भी किया है. शाहरुख खान का डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी' पर तमाम अन्य लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने पर ना सिर्फ शाहरुख खान ने डांस किया बल्कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी थिरकती नजर आईं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने कमेंट की बौछार कर दी. Also Read - Jawan की शूटिंग के दौरान Atlee से शर्त लगाने की गलती कर बैठे थे Shah Rukh Khan, फिर हुआ ये अंजाम Shah Rukh Khan grooving to ‘Deewangi Deewangi’ from Om Shanti Om at the annual function is a vibe like no other! His energy and moves light up the entire room. ? #ShahRukhKhan #OmShantiOm pic.twitter.com/A89z2QoTLI — Kunal Gupta (@kunalkd01) December 19, 2024 शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2024 में उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वह पिछली बार साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'डंकी' में नजर आए थे. शाहरुख खान अब फिल्म 'किंग' में काम करते दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी काम करने वाली हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Shah Rukh Khan की इस Heroine ने Debut Movie के बाद छोड़ दी थी एक्टिंग, करोड़पति बिजनेसमैन से शादी के बाद लिया फैसला None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.