HI

Bigg Boss 18: मेकर्स ने आधी रात पलटा खेल, हुआ मिड वीक इविक्शन; एक झटके में कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में मेकर्स आए दिन गेम पलटते रहते हैं. इस सीजन में कई बार ऐसे ट्विस्ट आए हैं, जिससे घरवालों को झटका लगा है और अब एक बार फिर नया तांडव बिग बॉस के घर में होने वाला है. बिग बॉस में मिड वीक इविक्शन होना आम बात है और सीजन 18 में भी अब कंटेस्टेंट्स को इसका सामना करना पड़ेगा. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें मिड वीक इविक्शन के जाल में सभी कंटेस्टेंस्ट फंसे हुए हैं. इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स में उस कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है जिसका पत्ता वीकेंड का वार से पहले कटने वाला है. आइए आपको नाम बताते हैं. दरअसल, बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मेकर्स वीकेंड का वार से पहले गेम में नया ट्विस्ट लाने वाले हैं. श्रुति अर्जुन के टाइम गॉड बनने के बाद मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन में डाल दिया था और अब मिड वीक का ट्विस्ट लेकर आ गए हैं. नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट्स एक्टिविटी एरिया में खड़े हैं और बिग बॉस की तरफ से सभी को मिड वीक इविक्शन का बताया जाता है, जो एक एक कंटेस्टेंट के लिए काफी शॉकिंग है. इस प्रोमो में बिग बॉस बोलते हैं, 'आज एलिमिनेशन होगा, जिस भी सदस्य के नाम के पत्ते आज पेड़ पर लगे होंगे. उसका समय शो में खत्म हो जाएगा.' प्रोमो में रजत दलाल दिग्विजय राठी का नाम लेते हैं और करणवीर मेहरा यामिनी मल्होत्रा का नाम घर से बेघर करने के लिए लेते हैं. इस बाद बिग बॉस उस कंटेस्टेंट का नाम लेते हैं, जो शो से बाहर हो गया है. इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर घर चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, ईशा गुप्ता समेत कई कंटेस्टेंट्स रोने लग जाते हैं. देखें प्रोमो Yrr this is so unfair Colors makers our biased #DigvijayRathee #BiggBoss18 — ???? ?? ????? ? (@Anamika66682661) December 20, 2024 बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में उस कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है, जो वीकेंड का वार से पहले ही इस शो से बाहर होने वाला है. दावा है कि दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. शो में दिग्विजय राठी ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री मारी थी. दावा किया जा रहा था कि वह आते ही शो का माहौल पूरी तरह बदल देंगे और कशिश कपूर संग भी उनका काफी विवाद होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि, दिग्विजय के एलिमिनेशन की खबर सुनकर फैंस काफी ज्यादा भड़क गए हैं और मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.