साल 1975 में रिलीज हुई धर्मेंद्र (Dharmendra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बहादुड़ी (Jaya Bahaduri) और हेमा मालिनी (Hema Malini) स्टारर फिल्म 'शोले' (Sholay) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में एक्टर अमजद खान ने गब्बर सिंह का किरदार निभाया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ठाकुर के रोल में एक्टर संजीव कुमार दिखे थे. इस फिल्म में ठाकुर और गब्बर सिंह की जंग देखने को मिली थी तो वहीं जय और वीरू ने गब्बर सिंह को हराने के लिए ठाकुर की मदद की थी. इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स आज भी लोगों की जुवान पर चढ़े हुए हैं. बता दें कि केवल 2 से 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. करीब दो दशक तक यह फिल्म बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बनी हुई थी. Also Read - Sholay के सेट पर Dharmendra ने Amitabh Bachchan पर चला दी थी असली गोली, बिग बी का हुआ था ये हाल अब इसी बीच रमेश सिप्पी की 'शोले' का एक एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गब्बर सिंह दुश्मनी भूलकर ठाकुर को गले लगाते दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर बसंती वीरू की चेतावनी के बावजूद कुत्तों के सामने नाच रही है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि जय और वीरू बाइक पर चलते हुए मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे हैं और राधा लैंप से सिगरेट जलाकर पी रही है. वहीं इस एआई द्वारा बनी वीडियो में ठाकुर अपने बदन से शॉल को हटाकर सबको अपने हाथ दिखा रहे हैं. AI द्वारा बने इस वीडियो को देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'कृप्या AI को कैंसिल कर दो.' Also Read - Sholay को बॉलीवुड की ग्रेट फिल्म नहीं मानता ये बड़ा एक्टर, Amitabh Bachchan पर भी किया कमेंट Please cancel AI pic.twitter.com/NSIjXzBtSu — Gabbar (@GabbbarSingh) December 19, 2024 शोले के इस AI जनरेटेड वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'एआई बहुत खतरनाक है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर हंसी रुक नहीं रही है.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - पाकिस्तान में सुपरहिट रही हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, लिस्ट में हैं Salman Khan की भी मूवीज None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.