आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 3 इडियट (3 Idiots) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस (Bhai MBBS) बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक हैं जो कि फैंस के दिलों पर राज करती हैं. रिलीज होते ही इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने शुरू कर दिए थे. यही वजह है जो विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने कुछ समय बाद लगे रहो मुन्नाभाई का निर्माण किया. हालांकि फैंस अब भी फिल्म 3 इडियट और मुन्नाभाई एमबीबीएस के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही मुन्नाभाई एमबीबीएस 3 का एक पोस्टर खूब वायरल हुआ था जिसमें मुन्ना और सर्किट जेल के अंदर नजर आए थे. इसी बीच विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म 3 इडियट और मुन्नाभाई एमबीबीएस के सीक्वल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. Also Read - 3 Idiots के सीक्वल पर शरमन जोशी ने दिया बड़ा हिंट, एक बार फिर से बड़े पर्दे पर उधम मचाएंगे रेंचो, राजू और फरहान! विधु विनोद चोपड़ा ने दावा किया है कि वो इन दिनों फिल्म 3 इडियट और मुन्नाभाई एमबीबीएस के सीक्वल पर ही काम कर रहे हैं और जल्द ही फैंस को एक शानदार तोहफा दिया जाएगा. दैनिक भास्कर से बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, 'मैं फिलहाल फिल्म 3 इडियट और मुन्नाभाई एमबीबीएस के सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रहा हूं. इसके अलावा मैं एक हॉरर कॉमेडी पर भी काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक भी फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया है.' आगे विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि फिल्म 3 इडियट और मुन्नाभाई एमबीबीएस के सीक्वल को जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. मैं चाहता तो इतने सालों में फिल्म 3 इडियट और मुन्नाभाई एमबीबीएस के कई सीक्वल बना सकता था. ऐसा करके मुझे खूब मुनाफा होता. मैं अपने लिए बड़ा घर और कार खरीद सकता था लेकिन अगर वो फिल्म अच्छी न बनती तब मैं क्या करता. मुझे दर्शकों को जवाब देना भारी पड़ जाता. मैं पैसे कमाने के लिए समझौता नहीं कर सकता.' विधु विनोद चोपड़ा के इस बयान ने फैंस का दिल जीत लिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.