HI

'उस जैसा लंपट छिछोरा तो'... Mukesh Khanna ने उड़ाईं Ranbir Kapoor के किरदार की धज्जियां, उठाए Ramayan की कास्टिंग पर सवाल

टीवी के 'शक्तिमान' यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) इंडस्ट्री के उन सीनियर सितारों में से एक हैं जो कि विवादित बयान देने से जरा भी नहीं घबराते हैं. कुछ समय पहले ही मुकेश खन्ना ने दावा किया था कि रणवीर सिंह शक्तिमान बनने के लायक नहीं हैं. जिसके बाद मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की परवरिश पर सवाल उठाए थे. मुकेश खन्ना का बयान सामने आते ही सोनाक्षी सिन्हा बुरी तरह भड़क गई थीं वहीं उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी चुप्पी तोड़ दी थी. इसी बीच मुकेश खन्ना ने एक और बयान देकर सनसनी मचा दी है. इस बार मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को अपना शिकार बनाया है. मुकेश खन्ना ने दावा किया है कि रणबीर कपूर राम का किरदार निभाने के लायक नहीं हैं. ऐसा वो क्यों सोचते हैं मुकेश खन्ना ने इस बात का भी खुलासा किया है. Also Read - राज कपूर की 100वीं जयंती पर Ranbir Kapoor और Saif Ali Khan में हुई भयंकर बहस? वीडियो देख फैंस हैरान एक इंटरव्यू में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, 'मैं रणबीर कपूर के किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता. वरना आप लोग कहेंगे कि मैंने विवादित बयान दे दिया है. ऐसे बयानों की वजह से मेरी छवि धूमिल हो रही है. हाल ही में मैंने जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में कुछ कहा था उस बात को लेकर भी हंगामा हो गया. सच बात तो ये है कि रामायण में जो किरदार अरुण गोविल ने निभाया है उसकी तुलना हो ही नहीं सकती.' आगे मुकेश खन्ना ने कहा, 'अब आप आदिपुरुष फिल्म को ही ले लीजिए. प्रभास के होने के बाद भी लोगों ने फिल्म नहीं देखी जबकि वो एक सुपरस्टार हैं. अब खबर आ रही है कि कपूर खानदार का एक एक्टर राम बनने जा रहा है. जो भी ये किरदार निभाएगा वो कम से कम राम जैसा लगना भी तो चाहिए. रणबीर कपूर एनिमल जैसी फिल्में कर चुके हैं. उन पर निगेटिव रोल अच्छे लगते हैं. जब आप असल जिंदगी में लंपट छिछोरे जैसे इंसान हैं तो आप पर्दे पर राम कैसे बन सकते हैं. अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं तो आप मांस मदिरा जैसी चीजों को हाथ भी नहीं लगा सकते और ये हर किसी के बस की बात नहीं है.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: फिल्म फेस्टिवल में उमड़ा बॉलीवुड, Ranbir-Alia के लुक को बार-बार निहारेंगे फैंस None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.