टीवी के 'शक्तिमान' यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) इंडस्ट्री के उन सीनियर सितारों में से एक हैं जो कि विवादित बयान देने से जरा भी नहीं घबराते हैं. कुछ समय पहले ही मुकेश खन्ना ने दावा किया था कि रणवीर सिंह शक्तिमान बनने के लायक नहीं हैं. जिसके बाद मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की परवरिश पर सवाल उठाए थे. मुकेश खन्ना का बयान सामने आते ही सोनाक्षी सिन्हा बुरी तरह भड़क गई थीं वहीं उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी चुप्पी तोड़ दी थी. इसी बीच मुकेश खन्ना ने एक और बयान देकर सनसनी मचा दी है. इस बार मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को अपना शिकार बनाया है. मुकेश खन्ना ने दावा किया है कि रणबीर कपूर राम का किरदार निभाने के लायक नहीं हैं. ऐसा वो क्यों सोचते हैं मुकेश खन्ना ने इस बात का भी खुलासा किया है. Also Read - राज कपूर की 100वीं जयंती पर Ranbir Kapoor और Saif Ali Khan में हुई भयंकर बहस? वीडियो देख फैंस हैरान एक इंटरव्यू में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, 'मैं रणबीर कपूर के किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता. वरना आप लोग कहेंगे कि मैंने विवादित बयान दे दिया है. ऐसे बयानों की वजह से मेरी छवि धूमिल हो रही है. हाल ही में मैंने जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में कुछ कहा था उस बात को लेकर भी हंगामा हो गया. सच बात तो ये है कि रामायण में जो किरदार अरुण गोविल ने निभाया है उसकी तुलना हो ही नहीं सकती.' आगे मुकेश खन्ना ने कहा, 'अब आप आदिपुरुष फिल्म को ही ले लीजिए. प्रभास के होने के बाद भी लोगों ने फिल्म नहीं देखी जबकि वो एक सुपरस्टार हैं. अब खबर आ रही है कि कपूर खानदार का एक एक्टर राम बनने जा रहा है. जो भी ये किरदार निभाएगा वो कम से कम राम जैसा लगना भी तो चाहिए. रणबीर कपूर एनिमल जैसी फिल्में कर चुके हैं. उन पर निगेटिव रोल अच्छे लगते हैं. जब आप असल जिंदगी में लंपट छिछोरे जैसे इंसान हैं तो आप पर्दे पर राम कैसे बन सकते हैं. अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं तो आप मांस मदिरा जैसी चीजों को हाथ भी नहीं लगा सकते और ये हर किसी के बस की बात नहीं है.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: फिल्म फेस्टिवल में उमड़ा बॉलीवुड, Ranbir-Alia के लुक को बार-बार निहारेंगे फैंस None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.