HI

Realme 14 Pro Series में मिलेगा अनोखा फीचर, ठंडे टेम्परेचर में अपने आप बदल जाएगा फोन का रंग

By: Ajay Verma Published: Dec 20, 2024, 11:52 AM IST Realme 14x 5G को भारतीय बाजार में उतारने के बाद Realme 14 Pro Series को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है, जिसमें Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ और Realme 14 Pro Lite को शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज से जुड़े टीजर भी जारी किए जा चुके हैं। इनसे हैंडसेट्स में मिलने वाले प्रोसेसर और कैमरा लेंस का पता चला है। अब अपकमिंग फोन की पहली झलक दिखाई गई है और एडवांस बैक-पैनल का खुलासा किया है। स्मार्टफोन ब्रांड Realme के मुताबिक, Realme 14 Pro Series में दुनिया का पहला ऐसा बैक-पैनल मिलेगा, जिसका रंग बाहर के तापमान में होने वाले बदलाव की वजह से बदल जाएगा। तापमान 16 डिग्री कम होने पर फोन का रंग Pearl White से वाइब्रेंट Blue हो जाएगा। वहीं, टेम्परेचर बढ़ने पर बैक-पैनल ब्लू से दोबारा पर्ल व्हाइट हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस कलर बदलने वाले बैक-पैनल में एडवांस Thermochromic पिगमेंट्स लगे हैं, जो टेम्परेचर के बदलने पर रिएक्ट करते हैं। इसके लिए कंपनी ने Valeur Designers के साथ पार्टनरशिप की है। रियलमी 14 प्रो सीरीज में गोल आकार का बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें तीन कैमरा लेंस लगे हैं। इसमें Magic Glow नाम की तीन फ्लैश लाइट भी लगाई गई हैं। इसके अलावा नए टीजर से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रियलमी 14 प्रो सीरीज में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.8 प्रतिशत होगा। इस लाइनअप में आने वाले फोन्स में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। डिवाइसेज को IP69 तक की रेटिंग मिलेगी। रियलमी की ओर से अभी तक रियलमी 14 प्रो सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन सीरीज को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मिड-प्रीमियम सेगमेंट में Xiaomi, Vivo और Oppo जैसे फोन्स से होगा। Author Name | Ajay Verma None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.