HI

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर फूटा Virat Kohli का गुस्सा, Anushka Sharma और बच्चों के लिए एयरपोर्ट पर भिड़े क्रिकेटर

Virat Kohli Video: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बच्चों की फोटो क्लिक करने की वजह से पैपराजी पर कई बार भड़क चुके हैं. इंडिया में कपल के बच्चों की फोटो पैपराजी कभी नहीं लेते. विराट और अनुष्का की तरफ से सख्त लहजे में पैपराजी को इस चीज की मनाही है, लेकिन विदेश में इसी वजह से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. बीते दिन विराट कोहली को उनके परिवार के साथ मेलवर्न एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां पर कुछ ऐसा हुआ, जिस वजह से विराट कोहली सीधा रिपोर्टर से ही भिड़ गए. इस दौरान क्रिकेटर का गुस्सा साफ देखने के लिए मिला. Also Read - Ind-Aus मैच के दौरान पहली बार दिखा Anushka Sharma-Virat Kohli के बेटे का चेहरा? जानें वायरल फोटोज का सच दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेटर की टीम के साथ बेलबर्न पहुंचे. इस दौरान क्रिकेटर के साथ अनुष्का शर्मा और उनके दोनों बच्चे भी दिखे, जिन्हें वह पैपराजी से बचाकर चल रहे थे. इस दौरान कई पैपराजी सभी स्टार्स की फोटो क्लिक कर रहे थे. इस मौके पर विराट कोहली ने सभी पैपराजी को फोटोज न लेने के लिए कहा, लेकिन वे लोग नहीं माने. इसी वजह से विराट सभी पैपराजी से गुस्सा हो गए और उनका गुस्सा उसी समय फट गया. विराट कोहली ने एयरपोर्ट पर ही कहा, 'मैं अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहता हूं. आप मेरी बिना मर्जी के फिल्मिंग नहीं कर सकते हैं.' इतना ही नहीं, विराट कोहली का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह एक रिपोर्टर से बहस करते दिखे. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. Also Read - AR Rahman के तलाक के बीच Virat Kohli ने की ऐसी पोस्ट, उड़े Anushka Sharma के फैंस के तोते बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के जन्म के समय ही ऐलान कर दिया था कि वह अपने बच्चों को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखेंगे. कपल अपने बच्चों को नॉर्मल बचपन देना चाहता है और इसी वजह से वह अपने बच्चों की फोटोज खुद भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं. विराट और अनुष्का ने अब तक अपने दोनों बच्चों का चेहरा रिवील नहीं किया है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर विराट की बेटी वामिका की फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वामिका का चेहरा रिवील किया गया था. इस दौरान अनुष्का का गुस्सा सोशल मीडिया पर निकला था, जिसके बाद सोशल मीडिया से सारी फोटोज हटाई गई थीं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Virat के बर्थडे पर Anushka ने दिखाई बेटे की फोटो, पापा की गोद में कुछ यूं दिखे दोनों बच्चे None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.