HI

'क्या पुलिस अब श्रीदेवी को गिरफ्तार करने स्वर्ग जाएगी?' किस बात पर भड़क गए Ram Gopal Varma

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं और तमाम मुद्दों के प्रखर होकर बात करते नजर आते हैं. बीते दिनों 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी को लेकर आम से लेकर खास लोगों ने रिएक्शन दिया है. वहीं, राम गोपाल वर्मा ने अल्लू अर्जुन का समर्थन किया और उनकी गिरफ्तार का विरोध करते हुए पुलिस को नाराजगी जाहिर की है. फिल्ममेकर ने साउथ स्टार की गिरफ्तार का विरोध करने के लिए स्टार्स को आगे आना चाहिए. इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म की एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की एक घटना से तुलना की है. आइए जानते हैं कि फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने क्या कहा है. Also Read - कानून के शिकंजे से बचने के लिए घर से भागे Ram Gopal Varma, फोन किया Switch Off छिपने के लिए इस Actor से ली मदद राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'सभी स्टार को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का विरोध करना चाहिए क्योंकि किसी भी सेलिब्रिटी के लिए, चाहे वो फिल्म स्टार हो या पॉलिटिकल स्टार, क्या उनके लिए ज्यादा पॉपुलर होना क्राइम है? मेरी फिल्म क्षण क्षणम के दौरान श्रीदेवी को देखने आई लाखों की भीड़ में से तीन लोग की मौत हो गई. तो क्या तेलंगाना पुलिस अब श्रीदेवी को गिरफ्तार करने के लिए स्वर्ग जाएगी?' इस तरह से राम गोपाल वर्मा ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पुलिस पर निशाना साधा है. Also Read - Ram Gopal Varma के खिलाफ केस दर्ज, CM चंद्रबाबू नायडू को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप Every STAR should STRONGLY protest against @alluarjun ‘s ARREST because for any celebrity whether it’s a FILM STAR or a POLITICAL STAR , is it a crime for them to be ENORMOUSLY POPULAR??? 3 people died in the lakhs of crowd who came to see SRIDEVI in the shooting of my film… — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 19, 2024 बताते चलें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में बीते 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अल्लू अर्जुन भी पहुंच गए थे. एक्टर को देखने के लिए फैंस के बीच भगदड़ मच गई. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप घायल हो गया. इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - 'सलमान भी बिश्नोई को धमकी दें नहीं तो...', Ram Gopal Verma ने भाईजान को लेकर कही ये बात None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.