बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. सबा आजाद के साथ समय बिताने का मौका ऋतिक रोशन हाथ से नहीं जाने देते हैं. वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Suzzanne Khan) भी काफी आगे बढ़ गई हैं. सुजैन खान अक्सर अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ धमाल मचाती नजर आती हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ ने अर्सलान गोनी (Arslan Goni) का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर अर्सलान गोनी के लिए एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुजैन खान अर्सलान गोनी पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इसी बीच ऋतिक रोशन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर उनके फैंस चौंक गए हैं. Also Read - फैंस के बीच खुलेंगे Hrithik Roshan-Rakesh Roshan की जिंदगी के बड़े राज, दिलचस्प डाक्यूमेंट्री-सीरीज का ऐलान ऋतिक रोशन ने सुजैन खान की पोस्ट पर अर्सलान गोनी को बर्थडे विश कर डाला है. ऋतिक रोशन ने अर्सलान के लिए लिखा, हैप्पी बर्थडे दोस्त... इस कमेंट के जवाब में अर्सलान गोनी ने थैंक यू लिखा. अब ऋतिक रोशन और अर्सलान गोनी के कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. लोग ऋतिक रोशन और अर्सलान गोनी के कमेंट पर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) एक यूजर ने लिखा, सोशल मीडिया पर क्या क्या देखने को मिल रहा है. ऋतिक रोशन की ऐसी भी क्या मजबूरी थी कि उनको ये कमेंट करना पड़ गया. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसे कमेंट करने के लिए तो सच में जिगरा चाहिए जो ऋतिक रोशन के पास है. एक और यूजर ने लिखा, अगर आप किसी इंसान को नापसंद करते हैं तो आप ये बात बोल सकते हैं. आपको इतना दिखावा करने की जरूरत नहीं है. सुजैन खान की पोस्ट पर एक शख्स ने ये तक कह दिया कि अर्सलान गोनी, ऋतिक रोशन के सौतन हैं. यही वजह है जो ऋतिक रोशन की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Adipurush की बेइज्जती का इस फिल्म से बदला लेंगे Om Raut? थिएटर में करवाएंगे Ajay Devgn-Hritik Roshan की भिड़ंत None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.