HI

Bigg Boss 18: Shrutika Arjun ने Chum Darang-Karan Veer Mehra की पीठ पर किया वार, मेकर्स ने कर दिया एक्सपोज

Shrutika Arjun Exposed In Bigg Boss 18: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में गेम के लिए कंटेस्टेंट्स कई बार दोस्ती की कुर्बानी चड़ाते हुए नजर आए हैं और ऐसा एक बार फिर बिग बॉस 1 8 में हुआ है. इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन टाइम गॉड बनी हुई हैं, जिसके बाद से ही घर में ढेर सारे झगडे़ हो रहे हैं. शो में श्रुतिका की सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा और चुम दरांग से बनती हैं, लेकिन अब श्रुतिका ने गेम के लिए अपने दोस्तों की पीठ में ही छूरा खोंपा है और इसका खुलासा खुद मेकर्स ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग के सामने कर दिया. इस वजह से एक बार फिर घर में जमकर बवाल हुआ. आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या हुआ? दरअसल, बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) और चुम दरांग बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और टाइम गॉड टास्क में श्रुतिका बार-बार चुम को टाइम गॉड बनाने का बोल रही थीं. इस टास्क में देखने के लिए मिला था कि शो में आधे से ज्यादा घर चुम को टाइम गॉड बनाने में लगा था, लेकिन श्रुतिका अर्जुन यहां पर माइंड गेम खेलती हुई नजर आईं. वह खुद टाइम गॉड बनने के लिए एडिन रोज और कशिश कपूर के साथ प्लानिंग करती दिखीं. श्रुतिका ने दोनों को बताया कि टाइम गॉड बनने के बदले वह फेवर लिस्ट में दोनों को दूसरे और तीसरे नंबर पर रखेंगी. पहले नंबर पर श्रुतिका ने चुम का नाम लिया, लेकिन श्रुतिका ने चुम दरांग के सामने अपनी प्रायरोरिटी लिस्ट को बदल दिया. उसने चुम, करण, शिल्पा, दिग्विजय, एडिन और कशिश होगी और अब बिग बॉस के मेकर्स ने श्रुतिका अर्जुन के इसी प्लान को घरवालों के सामने एक्सपोज करके रख दिया है. ⭐ #BigBoss18 makers script leaked by themselves ⭐ The Problem started when #ShrutikaArjun didn't tried to save #ShilpaShirodkar and directly said in nomination task ki #EishaSingh? abhi taak nominate nhi hui hai ⭐BB jumped and said shrutika natak mt karo ⭐Bigboss want… pic.twitter.com/MTFSbRh82e — Sambha (@Saambhhaa) December 19, 2024 Why does #ShrutikaArjun always tries to be the victim whenever #ChumDarang is more hurt? Last time also, shru cried so much while chum was hurting the most. Yes, from 3rd POV she DID played them all. pic.twitter.com/0pTrFkKJKd — Cath? LIVE FOR LIAM (@90zaftab) December 19, 2024 हुआ ये कि बिग बॉस के मेकर्स ने चुम दरांग, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के सामने एक्सपोज कर दिया. बिग बॉस ने तीनों के सामने श्रुतिका अर्जुन की प्रायोरिटी लिस्ट बता दी, जिस वजह से घर में बवाल हुआ. घर के सभी लोगों ने श्रुतिका अर्जुन से ढेर सारे सवाल किए. इस मौके पर श्रुतिका घरवालों के निशाने पर आ गई थीं, तो वहीं करण वीर मेहरा दोस्त से मिले धोखे से शांत थे और चुम दरांग भी चीजों को समझने की कोशिश करती दिखीं. हालांकि, श्रुतिका लास्ट में भी अपना माइंड गेम खेलती दिखीं. वह चुम को बहलाती हुई नजर आईं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.