Published By: Ajay Verma Published: Dec 20, 2024, 01:39 PM IST Lava Blaze Duo 5G की सेल आज यानी 20 दिसंबर, 2024 से लाइव हो गई है। इस फोन पर सस्ती ईएमआई और बैंक डिस्काउंट जैसे लॉन्च ऑफर मिल रहे हैं। यह कंपनी का नया बजट फोन है, जिसमें दो स्क्रीन मिलती हैं। इसके फ्रंट में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले लगा है, जबकि बैक में 1.58 इंच की कवर स्क्रीन लगाई गई है। इसके जरिए सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी, वर्चुअल रैम और 6GB तक रैम मिलती है। Lava Blaze Duo 5G ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन पर HDFC बैंक की ओर से 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिवाइस पर 873 रुपये की ईएमआई और 15,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। लावा ब्लेज डुओ 5जी की यूएसपी दो डिस्प्ले हैं। इस फोन के मेन 3डी कर्व्ड डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके बैक पैनल में 1.58 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट, 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम दी गई है। इसमें Android 14 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है। कंपनी ने Lava Blaze Duo में LED लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64MP का लेंस लगा है, जो कि प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। लावा का नया स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है। इसका वजन 186 ग्राम है। Author Name | Ajay Verma None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.