HI

भाई ने कहा था- 'प्लीज मुझे बचा लो गुड़िया', Honey Singh की बहन ने उनकी Ex Wife Shalini Talwar पर लगाए गंभीर आरोप

सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने साल 2011 में शालिनी तलवार (Shalini Talwar) के साथ शादी की और दोनों का साल 2022 में तलाक हो गया था. हनी सिंह और शालिनी तलवार ने लव मैरिज की थी तो दोनों का तलाक काफी चर्चा में बना रहा था क्योंकि पत्नी ने रैपर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. अब हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह फेमस' (Yo Yo Honey Singh: Famous) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें उनकी जिंदगी से जुड़ी कहानी दिखाई है. उनकी इस डाक्यूमेंट्री में फैमिली मेंबर्स ने खुलकर बात की है. हनी सिंह की बहन स्नेहा सिंह ने अपने भाई की एक्स वाइफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. Also Read - हनी सिंह की जिंदगी के खुलेंगे अब सारे राज, Yo Yo Honey Singh Famous का ट्रेलर हुआ रिलीज; कब आएगी डॉक्यूमेंट्री? हनी सिंह की बहन स्नेहा सिंह ने बताया कि जब शालिनी तलवार ने उनके भाई पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे तब परिवार के लिए कठिन समय से जूझ रहा था. वो लोग किस किस साबित करते. कोई भी उन लोगों पर विश्वास नहीं करता. बाहर की दुनिया बहुत क्रूर है और उस समय पुराने विवाद भी चल रहे थे. वहीं, स्नेहा सिंह ने अपने भाई हनी सिंह की एक्स वाइफ शालिनी तलवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि यूएसए टूर के समय हनी सिंह स्टेज पर जाने से मना कर रहे थे लेकिन शालिनी ने उन पर जबरदस्त परफॉर्म करने का दबाव बनाया. Also Read - उर्वशी रौतेला ने हनी सिंह के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, 24 कैरेट गोल्ड केक की तस्वीरें वायरल स्नेहा सिंह ने आगे बताया, 'मैं अपने कमरे में थी. भाई ने मुझे मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है. उसने मुझसे कहा कि तुम स्काइप आ सकती हो. मैने स्काइफ पर उन्हें वीडियो कॉल किया. भाई ने कहा कि मुझे प्लीज बचा लो गुड़िया, मुझे प्लीज बचा लो. फिर फोन कट गया. मैंने शालिनी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की. शालिनी ने कॉल उठाया और कहा कि उसे ये शो करना ही होगा. तुम उससे कहो कि वो ये शो करे. मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं सकती हूं. उन्होंने मुझ बताया कि वह ठीक नहीं और कुछ बुरा हो रहा है. इसके तीन घंटे तक हमारा उनसे कोई कॉन्टेक्ट नहीं हुआ. तीन घंटे बाद मुझे बताया कि वह अस्पताल में है और उसके सिर में टांके लगे हैं.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - Honey Singh का शादी के 12 साल बाद टूटा रिश्ता, पत्नी शालिनी संग तलाक को मिली मंजूरी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.