HI

Free Fire Max में Swaggy Dance इमोट पाने का मौका, सिर्फ 99 डायमंड में करें क्लेम

By: Manisha Published: Dec 19, 2024, 04:56 PM IST Free Fire Max में आज Swaggy Dance इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को Daily Special स्टोर में लिस्ट किया गया है। डेली स्पेशल स्टोर फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसकी वजह इस स्टोर में मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देती है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। Free Fire Max गेम में किसी भी तरह के आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है। ऐसे में सभी प्लेयर्स डायमंड्स को ज्यादा खर्च करने से बचते हैं और इन्हें सेव करने की सोचते हैं। गेम में किसी भी तरह के आइटम्स को खरीदना मतलब डायमंड्स को खर्च करना ही होता है। Daily Special स्टोर के जरिए आप इन-गेम आइटम्स आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर में आपको Swaggy Dance इमोट और K.O. Night- Burn बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें पूरी लिस्ट। 1. BP S4 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। 2. K.O. Night- Burn Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आज 599 डायमंड्स में मिल रहा है। 3. The Golden Robe की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। 4. Tatsuya Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो आज 49 डायमंड्स में मिल रहा है। 5. SCAR Total Eclipse Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। 6. Swaggy Dance इमोट की कीमत 199 डायमंड्स है, जो आज 99 डायमंड्स में मिल रहा है। 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Free Fire Max गेम ओपन करें। 2. इसके बाद आपको स्टोर सेक्शन पर जाना है। 3. यहां आपको Daily Special का बैनर दिखेगा। 4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को एक्सेस कर सकेंगे। Author Name | Manisha None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.