HI

Christmas Gift Ideas 2024: क्रिसमस गिफ्ट के लिए बेस्ट रहेंगे ये 3 गैजेट्स, कीमत 1000 से भी कम

By: Manisha Published: Dec 19, 2024, 04:24 PM IST Christmas Gift Ideas 2024: 25 दिसंबर का दिन दुनियाभर में क्रिसमस के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग सांता बनकर अपने दोस्तों व परिवारवालों को गिफ्ट्स देते हैं। सिर्फ घरों तक ही नहीं बल्कि क्रिसमस सेलिब्रेशन ऑफिस कल्चर का भी एक अहम हिस्सा है। ज्यादातर ऑफिस में सीक्रेट सांता बनकर इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। सीक्रेट सांता बनकर आपको बिना अपना नाम रिवील किए अपने कलीग गिफ्ट देना होता है। अगर आप भी किसी के सीक्रेट सांता बनें हैं, लेकिन कम बजट की वजह से गिफ्ट खरीद नहीं पा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करेगा। आज हम आपको Amazon पर मात्र 1000 रुपये से कम की कीमत में आने वाले Top-3 गैजेट्स की लिस्ट यहां देने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने कलीग को गिफ्ट कर कर सकते हैं। यह गैजेट्स भले ही दाम में कम हों, लेकिन इनका काम किसी प्रीमियम डिवाइस से कम का नहीं है। यह आपके क्रिसमस गिफ्ट के लिए बेस्ट साबित होंगे। pTron Reflect Pro Smartwatch को Amazon से 849 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉल का लुक Apple Watch Ultra की तरह है। इस वॉच में 1.85 इंच का टच डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, इसमें 8 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं। Quick Menu Dual Screen, SOS, Social Media Notifications, Voice Assistant जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। Buy Now on Amazon Boult Newly Launched K10 Truly Wireless in Ear Ear Buds को भी Amazon से मात्र 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस बड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें 45ms Low Latency सपोर्ट मिलता है। क्लियर वॉइस कॉलिंग के लिए बड्स में 4 माइक मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि ये बड्स सिंगल चार्ज पर 50 घंटे चलते हैं। पानी से बचाव के लिए इसमें IPX5 रेटिंग मिलती है। Buy Now on Amazon ZEBRONICS MB10000S6 Power Bank को अमेजन से 668 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह पावर बैंक 10,000mAh पावर क्षमता के साथ आता है, जिसके साथ 12W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। Buy Now on Amazon Author Name | Manisha None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.