By: Manisha Published: Dec 19, 2024, 06:16 PM IST YouTube पर फेक थंबनेल वाले वीडियोज की भरमार है। इस तरह की वीडियो के थंबनेल में कुछ लिखा होता है, लेकिन वीडियो में कुछ और ही देखने को मिलता है। अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इस तरह की वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाली है। यूट्यूब ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह जल्द ही प्लेटफॉर्म पर उन वीडियो के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे, जिसमें भ्रामक Clickbait थंबनेल का इस्तेमाल किया गया है। यह नियम खासतौर पर ब्रेकिंग न्यूज व करंट इवेंट्स वाली वीडियो पर लागू होने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। YouTube ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट क जरिए नए नियम की जानकारी दी है। ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भ्रामक व Clickbait थंबनेल वाले वीडियो के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। Clickbait थंबनेल की बात करें, तो यह वीडियो डिस्क्राइब करने वाला टाइटल व कवर फोटो होता है। अक्सर कई कॉन्टेंट क्रिएटर्स अपनी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक पाने के लिए Clickbait थंबनेल का इस्तेमाल करते हैं, जो असल वीडियो से मेल नहीं खाता। इस तरह की वीडियो थंबनेल कुछ और होता है और असल वीडियो कुछ और ही निकलता है। जैसे हमने बताया यह नियम खासतौर पर ब्रेकिंग न्यूज व करंट इवेट्स से जुड़े वीडियो पर लागू होगा। यूट्यूब ने उदाहरण देकर ऐसी Clickbait थंबनेल की जानकारी दी है, जिन्हें आने वाले समय में यूट्यूब से हटा दिया जाएगा। 1. ऐसी वीडियो जिसका थंबनेल है- ‘राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा’, लेकिन वीडियो में राष्ट्रपति के इस्तीफे से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। इस तरह की वीडियो पर यूट्यूब बरतेगा सख्ती। 2. इसके अलावा, “Top political news” थंबनेल वाली वीडियो, जिसमें किसी खबर को ही शामिल नहीं किया गया। इस तरह की वीडियो को भी प्लेटफॉर्म से रिमूव किया जाएगा। इस तरह की वीडियो के खिलाफ यूट्यूब सख्त कार्रवाई करने वाला है। हालांकि, पहली बार में चैनल पर स्ट्राइक नहीं लगाई जाएगी। पहले इस तरह के वीडियो को रिमूव किया जाएगा। Author Name | Manisha None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.