Pushpa 2 Collection Day 15: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर पुष्पा राज बनकर फैंस का दिल जीत लिया, जिस वजह से दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म को देखने थिएटर तक पहुंच रहे हैं. ये फिल्म के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. दुनिया भर में फिल्म 1500 करोड़ तक पहुंच चुकी है और अब इंडिया में ये फिल्म 1000 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंच रही है, जिसके बाद फिल्म का नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. इस फिल्म ने 15वें दिन कितनी कमाई की है? आइए आपको बताते हैं. Also Read - Pushpa 2 Collection Day 14: Allu Arjun की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका जारी, 14वें दिन की कमाई उड़ा देगी होश सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया है, लेकिन ये भी सच है कि फिल्म साउथ की है और इसमें सभी एक्टर्स भी साउथ स्टार्स है. इसके बावजूद ये फिल्म हिंदी में सबसे ज्यादा देखी जा रही है. पुष्पा 2 अकेले हिंदी में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 14वें दिन तक 973.2 करोड़ रुपये हो गया था. माना जा रहा था कि 15वें दिन फिल्म 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन ऐसा करने से फिल्म चूक गई. sacnilk की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पुष्पा 2 के 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े बताए गए हैं. दावा है कि फिल्म ने 15वें दिन 17.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 990.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 16वें दिन यानी शुक्रवार की कमाई के बाद इसका कलेक्शन 1000 करोड़ तक पहुंच जाएगा. हिंदी में फिल्म की टोटल कमाई 621 करोड़ रुपये हो गया है. Also Read - Pushpa 2 प्रीमियर में घायल हुए बच्चे से मिलने पहुंचे Allu Arjun के पिता, परिवार से की मुलाकात बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को मेकर्स ने 400-500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया है, लेकिन फिल्म ने कमाई कई गुणा ज्यादा कर ली है. इस फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स से मेकर्स और खुद अल्लू अर्जुन तक हैरान हैं. एक्टर ने कुछ समय पहले हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आभार व्यक्त किया था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - संथ्या थिएटर भगदड़ मामले में बढ़ी Allu Arjun की मुश्किलें, मां की मौत के बाद 9 साल का बच्चा ब्रेन डेड घोषित None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.