Diljit Dosanjh bows before Gajraj Rao: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों दुनियाभर में छाए हुए हैं. दिलजीत दोसांझ अपने 'दिल-ल्युमिनाती' टूर के चलते दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में घूम रहे हैं. सिंगर बर्मिंघम और मैनचेस्टर में धमाल मचाकर लंदन पहुंच गए हैं. जहां पर उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में लोगों को पागल कर दिया. दिलजीत के ढेर सारे वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. इन वीडियो में कभी वह पाकिस्तानी फैन के गिफ्ट देते हैं, तो कभी अपनी मां को दुनिया वालों से मिलाते हैं. वहीं, अब दिलजीत अपने कॉन्सर्ट में एक एक्टर के आगे झुकाते हुए नजर आए. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. Also Read - Diljit Dosanjh पर नहीं हुआ ट्रोलिंग का असर, कॉन्सर्ट में Hania Aamir पर उड़ेला प्यार दरअसल, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिलजीत फिल्म बधाई हो एक्टर गजराज राव के आगे सिर झुकाते नजर आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज से नीचे उतर जाते हैं और फैंस की तरफ जाते हुए आगे बढ़ते हैं. तभी उन्हें अभिनेता गजराज राव दिख जाते हैं और वह उनके सामने ही रुक जाते हैं. दिलजीत उनके हाथ मिलाते हैं और उनके सामने सिर झुकाकर बैठ जाते हैं. इस दौरान गजराज भी दिलजीत दोसांझ के हाथ पर किस करते हैं और फिर सिंगर के सामने अपने दोनों हाथ जोड़ लेते हैं. दोनों ही कलाकारों का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर दिलजीत और गजराज की जमकर तारीफ हो रही है. Also Read - 'सरहदें तो नेताओं ने बनाई हैं लेकिन मेरे लिए...', पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट देकर बोले Diljit Dosanjh बता दें कि दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी फैंस पर प्यार लुटाने की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो चुके हैं. लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी. कोई लोगों ने उन्हें देशद्रोही का टैग भी दे दिया था, लेकिन दिलजीत ने लोगों को अच्छा खासा जवाब दिया था. वह भारत से बहुत प्यार करते हैं और पूरी दुनिया में मौजूद अपने सभी फैंस से भी खूब प्यार करते हैं. साथ ही दिलजीत ने ये भी कहा कि कुछ लोग उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश करते हैं. दिलजीत के इस जवाब से यह ट्रोलिंग शांत हो गई थी. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Anupama: राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन? Shivam Khajuria ने खोली पोल
HI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.