Emergency 2nd Trailer Out: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का एक ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है, जिसमें कंगना के अंदाज ने लोगों को इंदिरा गांधी की याद दिला दी. अब मेकर्स ने फैंस के एक्साइटमेंट का लेवल और ज्यादा हाई करने के लिए फिल्म का नया ट्रेलर जारी कर दिया है. जी हां. इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर सामने आया है, जिसमें कंगना रनौत का अंदाज देख हर कोई हैरान है. फिल्म के नए ट्रेलर में इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत शेरनी की तरह दहाड़ रही हैं. आइए आपको ट्रेलर की खास बाते बताते हैं. Also Read - Kantara: Chapter 1 की रिलीज डेट आउट, 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रहीं ये 10 मूवीज कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर जारी किया है, जिसमें कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में छा गई है. 1 मिनट 50 सेकंड के ट्रेलर में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का दमदार रोल दिखाया है. ट्रेलर में कंगना ऐसे ऐसे डायलॉग बोल रही हैं, जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खडे़ हो जाए. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आपातकालिन की इनसाइड स्टोरी की झलक दिखाई गई है. ट्रेलर में इंदिरा गांधी बनी कंगना खुद को पूरी कैबिनेट बताती है और दिखाया जाता है कि कैसे इंदिरा गांधी अपने एक इशारे पर इमरजेंसी लगवा देती हैं और फिर दिखाया गया है कि कैसे इमरजेंसी लगी और फिर युद्ध भी हुआ. इस ट्रेलर को हर कोई पसंद कर रहा है. फैंस कंगना रनौत को इंदिरा गांधी के रोल में पूरे नंबर दे रहे हैं. Also Read - Pushpa 2 ही नहीं, 2024 में बदली गई इन फिल्मों की रिलीज डेट बता दें कि इमरजेंसी कंगना रनौत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. एक्ट्रेस ने खुद का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है और वही इसकी लीड एक्ट्रेस भी हैं. कंगना रनौत की इस फिल्म को तमाम विवादों का सामना करने के बाद 17 जनवरी को 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली थी, लेकिन कंगना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर ये फिल्म दर्शकों तक पहुंचाने का फैसला का फैसला किया. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.