Toxic-Yash New Poster: साउथ सुपरस्टार यश ने फिल्म केजीएफ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के पहला और दूसरा दोनों पार्ट में यश का विलेन लुक देख फैंस काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए थे. इस एक फिल्म ने ही यश को पैन इंडिया स्टार बनाकर दुनिया भर में मशहूर कर दिया था, जिसके बाद से ही फैंस केजीएफ 3 का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी इस फिल्म में थोड़ा समय है और एक्टर अपनी अगली फिल्म टॉक्सिक यश पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. आइए आपको फिल्म का वो पोस्टर दिखाते हैं. Also Read - कोर्ट कचहरी के झमेले में फंसे Allu Arjun से लिया Yash ने बड़ा सबक, जान छिड़कने वाले फैंस से की ये गुजारिश साउथ के रॉकिंग स्टार यश 8 जनवरी अपना 39वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. दावा है कि एक्टर इस दिन फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट देने वाले हैं, लेकिन उससे दो दिन पहले एक्टर ने फैंस को एक सरप्राइज दे दिया है. यश (Yash) की तरफ से अपनी फिल्म 'टॉक्सिक यश' (Toxic-Yash) का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसे देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. इस पोस्टर में यश का चेहरा तो नहीं दिखा है, लेकिन एक्टर के विलेन अवतार ने एक बार फिर फैंस का ध्यान खींच लिया है. इस पोस्टर को एकदम डार्क रखा गया है. पोस्टर में एक लंबी की गाड़ी नजर आ रही है और उसका सहारा लेकर यश खड़े हैं, जो सिगरेट का कश लगा रहे हैं. सूट-बूट पहने एक्टर ने सिर पर एक टॉपी पहनी है और वो किसी बड़े डॉन से कम नहीं लग रहे हैं. इस पोस्टर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'उसे उजागर करना.' Also Read - मैं वादा करता हूं- KGF 3 पर Yash ने लगाई मुहर, कर ली एक और ब्लॉकबस्टर देने की तैयारी A post shared by Yash (@thenameisyash) इस पोस्टर के साथ यश ने ये भी खुलासा किया है कि फिल्म का टीजर कब आ रहा है. इस पोस्टर पर टॉक्सिक फिल्म का नाम लिखा है और तस्वीर में टीजर के रिलीज का तारीख-समय भी नजर आ रहा है। 8 जनवरी 2025 और सुबह के 10 बजकर 25 मिनट। फैंस इसे देखने के बाद अंदाजा लगा रहे हैं कि यह टीजर रिलीज इसी समय और दिन पर रिलीज हो रहा है. बता दें कि यश की ये फिल्म डायरेक्टर गीतू मोहनदास कर रहे हैं और ये फिल्म साल 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. Also Read - Ranbir Kapoor की रामायण में 'रावण' बनेंगे KGF स्टार यश, एक्टर ने खुद किया कंफर्म None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.