HI

मुंबई छोड़ हिमाचल की वादियों में बेटियों की परवरिश क्यों कर रही हैं TV की छोटी बहु Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

घर-घर में छोटी बहु से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. टीवी की संस्कारी बहु से लेकर हॉट और बोल्ड लुक्स तक हर मामले में वह किसी से कम नहीं है. हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और बेटियों के साथ मुंबई छोड़कर हिमाचल शिफ्ट हो गई हैं. ऐसे में उनके फैंस इसकी वजह जरूर जानना चाह रहे थे, इसी बीच एक्ट्रेस ने एक पोडकास्ट में अपने इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया है. Also Read - Bigg Boss 18: Rubina Dilaik ने दिखाया 'शक्ति' को-स्टार Vivian Dsena के लिए सपोर्ट, Karan Veer Mehra का नाम लिए बिना कसा तंज साल 2023 में एक्ट्रेस ने ट्वविन्स बच्चियों को जन्म दिया था, जिसे बाद से ही वह अपनी प्रेग्नेंसी और मां बनने के सभी अनुभवों को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए फैंस तक पहुंचती रहती हैं. वहीं अब इसी बीच रुबीना (Rubina) का एक पोडकास्ट सामने आया है, जिसमें वह मुंबई (Mumbai) छोड़कर पति और बच्चियों के साथ हिमाचल (Himachal Pradesh) शिफ्ट होने के पीछे की वजह के बारे में बात करते नजर आ रही हैं. Also Read - Rubina Dilaik ने बेटियों के पहले बर्थडे पर शेयर कीं प्यारी तस्वीरें, 'बिग बॉस 14' की विनर ने पोस्ट में लिखी ये बात A post shared by Paras Chhabra (@_abraakadabrashow) दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में मॉडल और एक्टर पारस छाबड़ा (Paras V Chhabraa) के पॉडकास्ट (Podcast) में पहुंचीं थीं. जहां उन्होंने कई मुद्दों के साथ-साथ अपनी बेटियों के बारे में भी बात की. इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई को छोड़कर हिमाचल के गांव में बेटियों की परवरिश का फैसला क्यों लिया. Also Read - TV की इन एक्ट्रेसेज पर लगे अपने कोस्टार को निकलवाने के आरोप, सेट पर खूब दिखाती हैं 'दादागिरी' पारस के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रुबीना काह कि 'वो और उनके पति अनुभव शुक्ला जब बच्चों की प्लानिंग कर रहे थे तभी उन्होंने ये भी डिसाइड कर लिया था कि उनके बच्चे कैसे बड़े होंगे. उन दोनों का ही मानना है कि बच्चे जमीन से जुड़ें हुए हों और गांव की लाइफ भी देखें.' उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि, 'हमें उन्हेंसाफ वातावरण देना है, वो मिट्टी में खेलें, जितना हो सके वो गांव से जुड़े रहें, उन्हें खुद की खेती से उगाया हुआ खाना मिलें.' A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'मैं उस परिवार से आती हूं, जिनके काफी फार्महाउस और खेत हैं. ऐसे में हम दोनों ने ही तय किया था कि जैसे ही बच्चे 3-4 महीने के हो जाएंगे हम उन्हें फार्महाउस ले जाएंगे और उन्हें वहीं पालेंगे.' बता दें कि इन दिनों हिमाचल में स्नोफॉल हो रहा है, जिसकी वजह से रुबीना अपनी दोनों बेटियों इधा और जीवा को मुंबई लेकर आईं हैं. जैसे ही मौसम ठीक होगा वह उन्हें वापस वहां छोड़ देंगी. ऐसी ही और मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए के साथ बने रहिए. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.