HI

'ऐश्वर्या-अभिषेक लेंगे तलाक और सोनाक्षी-जहीर 'हिंसक' झगड़े के बाद होंगे अलग', इस ज्योतिषी ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

पिछले कुछ वक्त से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तलाक की खबरें सुर्खियों में थी, लेकिन बेटी संग न्यू ईयर सेलीब्रेट कर जब एयरपोर्ट पर ये कपल स्पॉट हुआ तो इन अफवाहों पर विराम लग गया, खबरों के मुताबिक, ऐश्वर्या और अभिषेक अब भी साथ हैं. वहीं, लास्ट ईयर शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (zaheer iqbal) भी अपने फैंस के बीच एक पॉपुलर कपल बन गए हैं, लेकिन हाल ही में एक ज्योतिषी जिनका नाम सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) है, उन्होंने इन दोनों कपल के जीवन को लेकर एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है, ज्योतिषी ने दावा किया है, कि दोनों शादीशुदा जोड़े जल्द ही तलाक लेंगे. Also Read - डिवोर्स रूमर्स के बीच न्यू ईयर की छुट्टियां मनाकर लौटे Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai और Aaradhya हाल ही में 'द आवारा मुसाफिर' पॉडकास्ट में ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह दिखे थे, जिसे जय गंगन ने होस्ट किया था. इस दौरान बातचीत में सुशील कुमार ने बॉलीवुड के दो फेमस कपल्स को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की, जिसे सुनकर उनके फैंस के होश उड़ गए, ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक लेंगे, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का रिश्ता भी खत्म होगा. वहीं जब ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह ने जहीर और सोनाक्षी के रिश्ते के खत्म होने की बात कही, तो शो को होस्ट कर रहे जय गंगन भी हैरान रह गए. सुशील सिंह ने कहा, 'सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का तलाक होगा, और ये तलाक उनके बच्चे के होने के बाद होगा. इतना ही नहीं ज्योतिषी ने यह भी कहा कि ये तलाक बहुत ही हिंसा के बाद होगा. ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह ने दावा किया कि सोनाक्षी सिन्हा का एक बच्चा होगा. उसके दुनिया में आने के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाएगी, और फिर हाथापाई होगी. जिसके बाद फिर तलाक होगा, और ये शादी बेहद खराब तरीके से खत्म होगी.' Also Read - 'ये वो लड़की नहीं है'.... फेम मिलते ही बदले Aishwarya Rai के तेवर, Bollywood की इस सिंगर ने खोली Bachchan खानदान की बहू की पोल सुशील कुमार सिंह ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की भी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि, 'ऐश्वर्या राय 100 फीसदी तलाक लेंगी', साथ ही वे बोले कि उन्होंने इस भविष्यवाणी को 8 महीने पहले ही कर दिया था. हालांकि, पहले भी इन दोनों कपल्स के तलाक लेने की अफवाहें उड़ चुकीं हैं, लेकिन दोनों ही (ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन) इन अफवाहों को सरे से नकारते चले आए हैं. हाल ही में तलाक की खबरों के बीच अभिषेक, अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुए थे. वे तीनों विदेश से भारत वापस लौटते समय एक साथ नजर आए थे. इस दौरान परिवार को एकसाथ काफी खुश देखा गया था. जहां अभिषेक खुशमिजाज मूड में दिखे तो वहीं ऐश्वर्या को कार में बैठते समय हेल्प करते भी नजर आए. इस बीच बेटी आराध्या भी काफी खुश दिखीं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. Also Read - पूरे परिवार के साथ अपने दोस्त के घर शादी में दिखे Abhishek Bachchan None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.