अंबानी फैमिली (Ambani Family) के छोटे शहज़ादे और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के डायरेक्टर अनंत अंबानी (Anant Ambani) अपनी सादगी और मासूमियत के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इन दिनों वह अपनी घड़ी (Watch) को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल अनंत अंबानी को लग्जरी घड़ियों का बहुत शौक है और उनके पास एक से बढ़कर एक घड़ियों का कलेक्शन भी है, लेकिन इन दिनों वह अपनी न्यू वॉच को लेकर सुर्खियों में जिसकी कीमत उनकी वेडिंग वॉच से भी करोड़ों रुपए ज्यादा है. Also Read - मुकेश अंबानी और शाहरुख खान के बाद दीपिका से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे अनंत-राधिका, बेबी का पूछा हालचाल अनंत अंबानी को अक्सर रिचर्ड मिल (Richard Mille), पाटेक फिलिप (Patek Philippe) और ऑडमर्स पिगेट (Audemars Piguet) जैसे जाने-माने ब्रांडों की घड़ी पहने देखा जाता है, लेकिन हाल ही में उन्हें 'रिलायंस फैमिली डे' (Reliance Family Day) पर स्पीच देने के दौरान न्यू वॉच पहने देखा गया, जिस पर सबकी निगाहें थम गईं. इसका स्टाइल और लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचने लगा. लेकिन इसकी कीमत जान बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाएंगे, क्योंकि यह अनंत की शादी की घड़ी से भी करोड़ों रुपए महंगी है। Also Read - ऑटो रिक्शा और रेहड़ी पर बजने वाले इस भोजपुरी गाने ने अनंत-राधिका की शादी में मचाया था धमाल रिलायंस फैमिली डे के दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने पाटेक फिलिप द्वारा बनाई गई 'ग्रैंडमास्टर चाइम' (Grandmaster Chime) वॉच (Watch) पहनी थी, जिसे अब तक की बनाई गई सबसे मुश्किल कलाई वाली घड़ी के रूप में जाना जाता है. वहीं जब इस घड़ी को बनाने में कितना समय लगा और इसकी कीमत कितनी है इसके बारे में जानेंगे तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. Also Read - अनंत-राधिका की शादी में रणबीर ने आलिया को डांटा तो अंबानी फैमिली ने नहीं पहने थे असली डायमंड, स्टाफ ने किए बड़े खुलासे A post shared by THEINDIANHOROLOGY (@theindianhorology) इंस्टाग्राम पेज 'द इंडियन होरोलॉजी' के मुताबिक, अनंत अंबानी की मोस्ट एक्सपेंसिव वॉच ग्रैंडमास्टर चाइम को बनाने में 100,000 घंटे लगे। वहीं अगर इस घड़ी की कीमत की बात करें, तो यह कीमत 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी (66.5 करोड़ रुपए) है, जो उनकी वेडिंग वॉच की कीमत से करोड़ों रुपए ज्यादा है। बता दें कि अनंत अंबानी ने बीते साल 12 जुलाई, 2024 को राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए थे. इस दौरान उन्हें 'रिचर्ड मिल RM 52-05 टूरबिलियन फैरेल विलियम्स' घड़ी पहने देखा गया था, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए है. इस हिसाब से अनंत की लेटेस्ट वॉच की कीमत उनकी वेडिंग वॉच से काफी महंगी है. ऐसी और भी बॉलीवुड खबरों के लिए बने रहिए, के साथ. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.