ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के हिट रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives of Bollywood Wives) से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस शालिनी पासी (Shalini Passi) अपने ग्लैमरस अंदाज, फिटनेस और खूबसूरती को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हुईं हैं. एक्ट्रेस शोज के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे उनके चाहने वाले भी उनके ब्यूटी सीक्रेट (Shalini Passi Beauty Secret) के बारे में जानना चाहते हैं और उनसे कमेंट में पूछते भी हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में इसका जवाब देते हुए अपनी सुंदरता का राज फैंस के सामने खोला. वैसे तो एक्ट्रेस की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं, लेकिन हाल ही में मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में बतौर गेस्ट अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के बाद शालिनी (Shalini Passi In Bigg Boss) की पॉपुलैरिटी में चार चांद तो लग ही गया है, साथ ही लोग उनके ब्यूटी सीक्रेट के बारे में भी जानना चाहते हैं. वहीं इस शो में एक्ट्रेस ने खुद ही अपनी सुंदरता के राज से पर्दा उठाया था. आइए आपको भी उसके बारे में बताते हैं. दरअसल, जब शालिनी पासी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के घर में थीं, तब सीजन 18 के कंटेस्टे्ंट करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने उनसे पूछा था कि उनकी सुंदरता का राज क्या है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि वे हेल्दी फूड्स खाती है और स्किन को ग्लोइंग और यंग (Glowing-Young Skin Tips) बनाए रखने के लिए स्ट्रेस से दूर रहती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि खाना पेट करने के लिए खाना चाहिए ना की एंटरटेनमेंट के लिए. इसलिए जितना हो सके उतना हेल्दी फूड्स ही खाएं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह कई तरह के पानी भी पीते हैं, जिसमें मेथी से लेकर नींबू पानी तक शामिल है. आपको बता दें कि शालिनी पासी ने नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से डेब्यू किया था, जिसके बाद से ही वह इंटरनेट सेंसशन बनी हुईं हैं. हाल ही में वह 'बिग बॉस 18' में भी बतौर गेस्ट नजर आईं थी, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस की उम्र 48 साल है. क्योंकि वह अपने फैशन, लुक्स, स्टाइल और खूबसूरती को लेकर हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. एंटरटेनमेंट (Entertainment News) और बॉलीवुड की तमाम खबरें पढ़ने के लिए देखते रहिए बॉलीवुड लाइफ... None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
-
- January 6, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.