HI

Celebrity MasterChef: अनुपमा फेम Gaurav Khanna का ओवर कॉन्फिडेंस देख झल्लाए जजेस, Farah Khan ने तो थूक दिया खाना

Celebrity MasterChef New Promo: टीवी पर अब जल्द ही सेलेब्स एक्टिंग की जगह खाना पकाते हुए नजर आने वाले हैं. सोनी टीवी पर सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शुरू होने वाला है, जिसकी शूटिंग काफी दिनों से चल रही है और अब सोशल मीडिया पर शोज के नए नए प्रोमो भी आने शुरू हो गए हैं. इस कुकिंग रियलिटी शो में कई टीवी सेलेब्स अपने हाथ का हुनर दिखाएंगे. शो में अनुपमा स्टार गौरव खन्ना ने भी कदम रखा है, जो जजेस के गुस्से का शिकार हो गए हैं. शो के नए प्रोमो में तीनों जजेस का गुस्सा गौरव खन्ना पर निकला है. आइए आपको प्रोमो दिखाते हैं. सेलिब्रिटी मास्टर शेफ (Celebrity MasterChef) को फराह खान, शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना होस्ट करते दिखाई देंगे. शो के लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा (Anupama) एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अपने हाथ से बनाई हुई डिश पेश करते दिख रहे हैं. गौरव एक या दो नहीं पूरे पांच डिश बनाते हैं और ये ही चीज तीनों में से किसी भी जज को पसंद नहीं आती है. प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि गौरव खन्ना टेबल पर अपनी डिश पेश करते हुए बोलते हैं, 'फर्स्ट टाइम ट्राई किया है सर.' इस पर रणवीर बराड़ बोलते हैं, 'पांच डिसेज अपने टेबल पर रख दी, इसे देखकर क्या कहना चाहिए. कॉन्फिडेंस या ओवर कॉन्फिडेंस... मैं मानता हूं कि आपके पास समय था.' इस दौरान वह हाथ में बेंगन दिखाते हुए बोलते हैं, 'आपको इसे ठीक से बनाने की कोशिश करनी चाहिए थी.' रणवीर के बाद विकास खन्ना भी बोलते हैं, 'अच्छा नहीं है.' इतना ही नहीं, फराह खान तो गौरव खन्ना के हाथ की डिश टेस्ट करते ही मुंह से निकाल देती हैं. ये सब देखकर गौरव के चेहरे का रंग उड़ जाता है. सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना का ये प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एपिसोड देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. देखें प्रोमो #CelebrityMasterChef : Judges schools #GauravKhanna ! @GossipsTv #TejasswiPrakash #MrFaisu #DipikaKakar #ArchanaGautam pic.twitter.com/ZZ9whc1iWA — GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) January 6, 2025 बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टर शेफ जल्द ही टीवी पर ऑन एयर होने वाला है. इस रियलिटी शो में गौरव खन्ना के अलावा, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, मिस्टर फेजू, दीपिका कक्कड़, चंदन प्रभाकर, अर्चना गौतम समेत कई सेलिब्रिटी नजर आने वाले हैं. ये तमाम सेलिब्रेटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो से जुड़े छोटे छोटे अपडेट शेयर कर रहे हैं, जिससे फैंस के बीच सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का क्रेज बढ़ रहा है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.